सचिन कुमार जैन की रिपोर्ट
यूपी के बदायूं मेें भाजपा को वोट देने से खफा एक युवक ने शाहरूख की कनपटी पर तमंचा रख दिया। उसके बाद उसे धमकाते हुए कहा मुसलमान होकर भाजपा को वोट देते हो। इसके अलावा आरोपित ने उसकी पिटाई की और उसे फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में शाहरूख के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है। यहां रहने वाले शाहरूख ने भाजपा को वोट दिया। इतना ही नहीं उसे अपनी फेसबुक पर भाजपा के समर्थन में कई कमेंट भी लिखे। उसकी इस बात से गांव में ही रहने वाला एक शख्स उससे नाराज हो गया। पीडित शाहरूख के मुताबिक यह घटना 16 मार्च को उस समय घटी जब वह कहीं से बिसौली वापस आ रहा था।
शाहरूख ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उसे रास्ते में ही रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा और भाजपा से दूरी बनाने की धमकी दी। पीड़ित शाहरुख ने इस बात की पुलिस को जानकारी को दी।लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इधर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से उत्साहित आरोपित ने शाहरुख की फेसबुक पर धमकी भरे कमेंट लिख डाले।
फोन कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। शाहरुख ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इस घटना की काफी चर्चा है। कोतवाल ऋषिपाल सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."