डीपी रात्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। इसके तहत जिलें के सभी गौठानो में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रारंभ में विशेष अभियान के तहत चयनित 45 गौठानो में बिजली पहुँचाने के निर्देश कलेक्टर डोमन सिंह ने संबंधित विभाग को दिए है। बिजली के पहुँच जाने से वहां पर महिला स्व सहायता समूहों के विभिन्न आजीविका गतिविधियों का संचालन में तेजी आएगी।
साथ ही कुछ मशीनें भी स्थापित की जाएगी। जिसमें मसाला, दोना पत्तल एवं मिनी राइस मिल शामिल है। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है।
आने वाले समय मे संभावित मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने फ्लैगशिप योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करैंगे।
उन्होंने पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए।
उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने कलेक्टर को जानकारी देतें हुए बताया कि जिलें के 644 ग्राम पंचायतों में से 614 ग्राम पंचायतों में गौठानो की स्वीकृति मिल गयी है। माह के अंत तक शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों में गौठान स्वीकृत करनें का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त बैठक में सभी जनपदों से ऑनलाइन माध्यम से सभी एसडीएम,सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण जुड़े हुए थे। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,डीएफओ के आर बढई सहित जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."