Explore

Search

November 2, 2024 12:48 pm

फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेंरेसी प्रशिक्षण आयोजित

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोण्डा/इटियाथोक। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय हरैया झुमन परिसर में एफ० एल० एन० ( फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेंरेसी) प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अंतिम बैच में लगभग 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विभा सचान ने कहा की इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को आधारभूत दक्षता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त कराना है बच्चे कक्षा अनुरूप दक्षता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करे इसलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अंतिम बैच कक्ष संख्या 1 में लगभग 50 सहायक अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एवं कक्ष संख्या 2 बैच में भी लगभग 50 अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी अध्यापकों को शासन के निर्देशानुसार स्टेशनरी दी गई थी एवं सभी अध्यापकों के लिए भोजन, चाय, स्नैक्स की व्यवस्था की गई।

सन्दर्भदाता मनोज यादव व ऋतुराज यादव द्वारा प्रथम दिन का प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित किया गया और शिक्षकों द्वारा किये गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया और प्रशिक्षण का अनुसरण कर दिए गए गूगल लिंक पर प्रशिक्षण से संबंधित सूचना फिड की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विभा सचान, विनोद मिश्र एआरपी गणित, के के सोनकर एआरपी सामाजिक विषय, राधे रमण यादव एआरपी हिंदी, मनोज यादव एआरपी अंग्रेजी और ऋतुराज यादव एआरपी विज्ञान सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."