संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिले की कोतवाली मऊ पुलिस ने कारनामे हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं जहां पर पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर दर भटकता हुआ नजर आते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है कई मामले ऐसे सामने आए जिनको सुलह समझौते के नाम पर दबा दिया गया व कई मामले ऐसे सामने आए जिनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित व्यक्तियों द्वारा कोतवाली पुलिस व जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के हाथ जोड़ते व उनसे मिलते हुए महीनों बीत गए लेकिन न्याय नहीं मिलने से थक हार कर वह घर बैठ गए l
वर्ष 2021 मऊ थाने के अन्तर्गत हुए कई संगीन अपराधों का गवाह बना जिसमें कई मामलों में पीड़ितों को न्याय मिला तो कई मामलों के पीड़ित व्यक्ति थक हार कर न्याय की उम्मीद छोड़कर घर बैठ गए वहीं वर्ष 2022 में भी मऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जहां पर नित नई घटनाएं सामने आ रही है लेकिन ज्यादातर मामलों की कार्यवाही कागज़ों पर ही सिमट कर रह गई है l
*ऐसा ही एक मामला सामने आया है मऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मवई कला गांव में अनुसूचित जाति की लड़की के दुष्कर्म का l*
मऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई कला के मजरे बरम बाबा का पुरवा निवासी भैरव प्रसाद (काल्पनिक नाम) ने 23/03/2022 को थाना प्रभारी कोतवाली मऊ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थीअनुसूचित जाति (चमार) का एक गरीब व्यक्ति है प्रार्थी की लडकी राधा (काल्पनिक नाम)को15 मार्च 2022 समय करीब रात्रि दस बजे शौच क्रिया के लिए खेत पर गई हुई थी जैसे ही प्रार्थी की पुत्री शौच क्रिया करके वापस घर लौटने लगी तभी पीछे से अचानक सोनू पुत्र सुरेश केवट निवासी ग्राम बरवार व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए घसीट कर ले जाया जाने लगा व मेरी पुत्री को धमकी दी जाने लगी कि अगर चिल्लाई तो तुम्हे जान से मार देंगे काफ़ी समय बीत जाने के बाद जब प्रार्थी की पुत्री शौच क्रिया करके नहीं लौटी तो प्रार्थी सहित प्रार्थी के परिजन लड़की को ढूंढने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद रात्रि लगभग 11 बजकर 21 मिनट पर प्रार्थी के मोबाइल नंबर 9918531455 पर मोबाइल नंबर 8756135153 से काल आई जिससे मेरी लड़की से बात कराया जिसमें मेरी पुत्री ने कहा पापा मै सुबह आउंगी मेरी पुत्री काफी डरी सहमी थी तब मैंने पुलिस सहायता के लिए डायल 112 को फोन किया तभी रात में डायल 112 पुलिस रात्रि में प्रार्थी के घर आई जिसपर प्रार्थी ने अपनी सारी बात बताई और जिस नंबर से फोन आया था उसी नम्बर पर पुलिस वालों से लड़की की बात कराई जिसमें लड़की ने बात किया व कहा कि मै सुबह आ जाऊंगी 16 मार्च 2022 को सुबह लगभग पांच बजे जब प्रार्थी की पुत्री घर वापस आयी तो अपने साथ हुई आप बीती बताई जिसमें बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बारी बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया गया व यह कहा गया कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तुम्हे जान से मार देंगे l
लोकलाज के डर से दुष्कर्म के मामले को पंचायत में निपटाने का प्रयास किया गया जिसपर दो तीन दिन तक पंचायत होती रही लेकिन मामला नही सुलझा जिसको लेकर दिनांक 23/03/2022 को कोतवाली मऊ पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जबकि प्रार्थी द्वारा डायल112 को भी फोन किया और डायल 112 पुलिस मौके पर गई भी थी l
दिनांक 25/03/2022 को शाम को घर से लडकी दुबारा गायब हो गई व 26/03/2022 को सुबह अरहर के खेत मे हाथ पैर बधे मिले जिसमें पीड़िता राधा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके हाथ पैर बांध कर व मुंह में कपड़ा ठूसकर सोनू पुत्र सुरेश केवट व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किया गया है व किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है l
उपरोक्त घटना की शिकायत लेकर दुष्कर्म पीड़िता का पिता कोतवाली मऊ आया व थाने में तहरीर दी लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के पिता से पुलिस ने अपने मन मुताबिक तहरीर लिखवानी चाही जिसको लेकर पीड़िता के पिता पुलिस के मुताबिक तहरीर नहीं लिखनी चाही व भाग कर कोतवाली के बाहर सडक पर आ गया जहां से दो पुलिस कर्मी पीड़ित को पकड कर थाने के अन्दर ले गयी व पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की जहां से पीड़ित को वेहोसी हालत में कोतवाली से बाहर लाया गया व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चित्रकूट के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर अभी भी पीड़ित का इलाज चल रहा है l
वहीं मामले की जानकारी होने पर मीडिया कर्मी कोतवाली मऊ पहुंचे व कोतवाली मऊ के सामने खड़ी दुष्कर्म पीड़िता व उसके परिजनों से उपरोक्त घटना की जानकारी लेने लगे जिसमें पीड़िता व उसके परिजनों ने दुष्कर्म की घटना व कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के पिता को कोतवाली के अंदर मारे पीटे जाने की घटना के विषय में बताने लगी तभी कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक द्वारा पत्रकारों व पीड़ितों को कोतवाली के सामने से हट जाने की बात कहने लगे l
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि दो दो बार लडकी को अगवा कर दुष्कर्म किया गया लेकिन कोतवाली मऊ पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता की एफ आई आर तक दर्ज नहीं की गई व सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि मामले की जानकारी व तहरीर देने गए दुष्कर्म पीड़िता के पिता को कोतवाली पुलिस ने कोतवाली के अंदर ले जाकर मारा पीटा व अपने मन मुताबिक तहरीर लिखानी चाही l
सवाल यह भी उठता है कि एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पत्रकारों को सम्मान दिए जाने की बात कही जा रही है व पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की जाती है व कोतवाली के सामने से भाग जाने की नसीहत दी जाती है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."