44 पाठकों ने अब तक पढा
विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
आज जोधपुर धानका महासभा ने महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन देकर अनुसूचित जन जाति आयोग की प्रमाणपत्र जाचं कमेटी से श्री जी एस सोमावत को हटाने की मांग कर पूर्व मे धानका समाज से द्वेष पूर्ण भेदभाव रखने एवं प्रमाणपत्र बन्द कर समाज को प्रताड़ित किये जाने की घटना को विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किरोड़ी मल मीणा को भी आयोग मे स्थान नही देने की मांग की गई प्रतिनिधिमंडल मे श्री हीरालाल मावर, श्री मेहर सिंह निर्वाण, श्री पृथ्वीराज, श्री देव करण ड़ाबला की उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 44