Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 9:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

मानिकपुर कस्बे के सुलेमान साहब के हाता में होली मिलन एवं फ़ाग महोत्सव का आयोजन

35 पाठकों ने अब तक पढा

रिपोर्ट- संजय सिंह राणा

चित्रकूट- मानिकपुर कस्बे के सुलेमान साहब के हाता में मंगलवार को होली मिलन एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक निर्भय सिंह गौतम उर्फ सन्तू सिंह एवं नगरवासी रहे। इस कार्यक्रम में पूरे चित्रकूट जनपद से लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन में कर्वी विधायक अनिल प्रधान भी उपस्थित रहे।

फाग गायन के लिए जिले के अलावा मध्यप्रदेश के भी सीमावर्ती जिले की टीम को बुलाया गया था। होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

मंगलवार को कस्बे के सुलेमान साहब के हाता में आयोजित होली मिलन समारोह एवं फाग गायन कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के आयोजक निर्भय सिंह गौतम उर्फ सन्तू सिंह और कमलेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया और होली की बधाई दी।

कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक अनिल प्रधान और अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसी तरह महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष लल्लू राम शुक्ल और कस्बे के संभ्रांत व्यक्ति ठाकुर दिनेश सिंह, मार्तंड प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिव अवतार त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष सपा भैया लाल यादव, सतनारायण पटेल शंकर प्रसाद यादव ग्राम प्रधान किहुनिया फौजी भाई सहित अन्य लोगों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

 

लल्लूराम शुक्ला ने बरसाना की होली और चित्रकूट बुंदेलखंड के होली गीत गाकर समा बांध दी ।फाग गायन के लिए निही चिरैया, हाता, टिकरिया बगदरी, मारकुंडी, खिचरी, ऊंचाडीह आदि गांव मजरों से टीमें बुलाई गई थी। हारमोनियम तबला और ढोल नगाड़ा बजाने वाले पूर्व प्रधान निहीं बद्दू कोल, मंगलवा, लटकू , बब्बू, नत्थू ,नानकुनी के साथ दोनों टीमों के लोग रामचंद्र चुकीवा, मुन्ना मनवा, सुबे लाल, सौखी लाल, अशोक विनोद जब फाग गायन की शुरुआत हुई तो उपस्थित लोग मस्ती से झूम उठे।

गांव से आए कई लोग तो भक्ति मय फाग सुनकर झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में खूब अबीर गुलाल उड़ाई गई। कार्यक्रम आयोजक मंडल ने सभी के लिए भांग और ठंढई का इंतजाम किया था। इतना ही नहीं सभी के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया था।

कार्यक्रम के आयोजक निर्भय सिंह ने कहा कि होली पर्व आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। लोग सारे गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं।

नगर के लोगों में भी प्रेम और सौहार्द की भावना जागृत हो इस उद्देश्य से उन्होंने नगर के लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कराया है। इस मौके पर राजू त्रिपाठी, श्री यादव, ग्राम प्रधान सरहद प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, घनश्याम पांडे, देवमुनि द्विवेदी, सम्राट सिंह, विनोद गुर्दवान, अजय सिंह विजय सिंह चांद भाई प्रदीप उर्फ गुड्डू तिवारी, संतोष त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, राजा बुआ उपाध्याय, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी और कैलाश कुमार ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़