रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- जिले में नदियों के खत्म हो रहे अस्तित्व को देखते हुए युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी ने नदियों को नवजीवन देने के लिए पैदल यात्रा की शुरुआत की है जिसमें गांव के ग्रामीणों के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग उमड़े l
युवा समाजसेवी आशीष रघुवंशी ने जीवन दायिनी मां मंदाकिनी व बाल्मीकि नदी के साथ साथ जनपद-चित्रकूट कि सभी नदियों के सीमांकन एवं नदियों में बने चेकडैमों में फाटक लगवाने व नदियों में नाला नाली डालने से रोकने के लिए मांगो को लेकर आज़ नदी दिवस के अवसर पर महुआ गांव, सगवारा, गरीबदास के पुरवा में मां मंदाकिनी ज़ी व मां बाल्मीकि नदी तट पर जनता-जनार्दन के साथ “नदी अस्त्तित्व बाचाव अभियान” का शुभारंभ कर पैदल यात्रा कर पानी, नदियों के रच्क्षा के लिए संकल्प के साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."