Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम पंचायत दुगवाँ के विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच में हो रही लीपापोती

42 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा जहां लाखों रुपए की धनराशि दी जा रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक की मनमानी के चलते ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खूब लीपापोती करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया जाता है व जब ग्रामीणों व अन्य शिकायत कर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शिकायत को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया जाता है जिसके कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बड़ी तेजी से पनप रहा है l

ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत दुगवाँ में हुए विकास कार्यों की जांच का l

सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत दुगवाँ में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है ग्राम पंचायत दुगवां के विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश पांडेय ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है शिकायत कर्ता ने ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली व शौचालय निर्माण में हुई धांधली सहित ग्राम पंचायत में हैंडपंप री बोर व हैंडपंप मरम्मती करण व कायाकल्प योजना से कराए गए मरम्मती करण के कार्यों में किए गए मानक विहीन कार्यों व सरकारी धन का बंदरबाट किए जाने की शिकायत की थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्राम पंचायत दुगवाँ में जांच के नाम पर थोड़ी बहुत जांच की गई लेकिन ग्राम प्रधान सचिव व रोजगार सेवक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई l

शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के ऊपर जांच में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं l

शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह भी अवगत कराया कि अगर समय रहते ग्राम पंचायत दुगवाँ में विकास कार्यों के नाम पर हुई धांधली की जांच नहीं होती तो शिकायत कर्ता 10 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी l

सवाल यह भी उठता है कि भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर प्रदेश में दोबारा सत्ता हासिल करने वाली योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं आख़िर इन भ्रष्टाचारियों को शासन प्रशासन का डर क्यों नहीं है l

सोचने वाली बात यह है कि क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में सरकारी धन का बंदरबाट करते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं क्या इनकी मिलीभगत से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार पनप रहा है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़