Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:31 am

प्रेमी ने पहले लगाया मौत को गले फिर प्रेमिका ने भी दे दी जान ; दोनों नाबालिग

71 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया । बरियारपुर थाना क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर पहले प्रेमी और फिर प्रेमिका ने फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लड़की के घरवालों को इनके प्रेम प्रसंग का पता चल गया था और उन्होंने युवक को काफी भला बुरा कहा, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

बरियारपुर क्षेत्र के देवरिया मीर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय एक युवक माता-पिता के निधन के बाद पड़ोस के एक गांव में एक व्यक्ति के घर रहता था। बताया जा रहा है कि उसका पड़ोस में रहने वाली एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग था। इसके बारे में किशोरी के परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को भला-बुरा कहा। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार को पंखे की कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगा ली।

युवक की मौत के बारे में किशोरी को जानकारी हुई तो उसने भी गुरुवार सुबह अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। 12 घंटे के भीतर प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."