Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आतंकियों का कहर ; घर में घुसकर भाजपा से जुड़े सरपंच की निर्मम हत्या

41 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

जम्मू  : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला अंतर्गत पड़ने वाले आडूरा पंचायत में शुक्रवार की रात को आतंकियों ने घर में घुसकर भाजपा से जुड़े एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए सरपंच शब्बीर अहमद मीर की पत्नी भी पंचायत के वार्ड नंबर तीन की पंच हैं। इस घटना से पंचायत में सनसनी फैल गई है।

अभी दो दिन पहले ही बुधवार को भी कुलगाम जिले के ही खनमोह में एक सरपंच की आतंकियों ने गोली मारकर ही हत्या की थी। वह सरपंच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में एक था। दूसरी ओर पुलवामा जिले के नीवा चक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

बीते दस दिनों में कश्मीर में किसी पंचायत प्रतिनिधि के यह तीसरी और सरपंच की दूसरी हत्या की वारदात है। शुक्रवार की रात को कुलगाम जिले के आडूरा पंचायत के सरपंच शब्बीर अहमद मीर अपने घर पर ही थे। तभी उनसे मिलने वालों की आड़ में हथियारों से लैस आतंकी भी घर में घुस आए और सरपंच को नजदीक से गोलियां दाग दी। शब्बीर अहमद गोली लगने से जैसे ही जमीन पर गिरा कि आतंकी उसे मरा समझ वहां से फरार हो गए।

लहूलुहान सरपंच को स्थानीय लोगों ने तुरंत उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गोलियां सरपंच के पेट में लगी थी। दूसरी तरफ फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास भगदड़ मच गई। अफरातफरी और रात होने की वजह से आतंकियों को भागने में आसानी हुई। हालांकि सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया।

समाचार लिखे जाने तक सेना की राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से आडूरा पंचायत और आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है।

संयुक्त रूप से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन आतंकियों का अभी कुछ पता नहीं चला है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि यह करतूत भी द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों की ही है। ज्ञात रहे कि आतंकियों ने फिर से पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

दो दिन पहले ही पुलवामा जिले के ही खनमोह में लश्कर ए तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के आतंकियों ने पीडीपी से जुड़े सरपंच समीर अहमद की हत्या कर दी थी। उससे पहले दो मार्च को आतंकियों ने कुलगाम के कोलपोरा में एक पंच माेहम्मद याकबू डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू 

दक्षिण कश्मीर में पिछले कुछ दिनों ने आतंकियों की सक्रियता कुछ ज्यादा बढ़ गई है। चक नीवा इलाके में सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना रात को मिली। तुरंत सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संभावित ठिकाने को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया। खुद काे घिरते देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। अभी दोनों ओर से फायरिंग चल रही है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मौके पर दो से तीन आतंकी सुरक्षा बलों से घिर चुके हैं। अब वे गोलीबारी की आड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में हैं, लेकिन उनका बच पाना शायद संभव नहीं होगा। संभव है रात होने की वजह से यहां आतंकियों के खिलाफ आपरेशन थोड़ा लंबा चले। सुरक्षा बलों ने आसपास के लोगों को मुठभेड़ स्थल से हटा दिया है। वहां किसी को आने-जाने से रोक दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़