Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 11:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

103 वा जन्म जयंती पर सत्संग समारोह का आयोजन

52 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी। प्रखंड अंतर्गत ढबरिया ग्राम में कांडी प्रखंड इकाई के विहंगम योग के तत्वधान में आचार्य धर्मचंद जी महाराज के 103 वा जन्म जयंती सत्संग समारोह किया गया जिसका मुख्य अतिथि उपेन्द्र नाथ मिश्रा(झारखंड प्रदेश अन्न मंत्री) डॉ रामरेश यादव(पलामू) डॉ सुरेंद्र विश्वकर्मा (उपदेष्टा ) सुरेंद्र दुबे राम सूरत प्रजापति (अन्न प्रभारी गढ़वा) ने विहंगम योग के ज्ञान की चर्चा की।

उपेंद्र मिश्रा ने कहा की सतगुरु त्रिकालदर्शी होते हैं। हजारों कोस की बात सुन सकते है और हजारों कोस दूर बातों को पहुंचा सकते है। एक समय में अनेको स्थान पर दर्शन दे सकते हैं। सतगुरु एक पल में आत्मा को परमात्मा से मिला सकते है । 

सभी वक्ताओं ने धर्मचंद जी महाराज के जीवनी पर चर्चा की रामरेस यादव जी ने कहा की सतगुरु एक विशेष कार्य के लिए हुए है जो जन जन तक ब्रह्म विद्या का प्रचार करना और भव तपित जीवो को मुक्ति एवम भक्ति प्रदान करना है।

बता दे कि इस विहंगम योग की शुरुआत सतगुरु देव जी के चित्र पर माला पहनाकर एवम दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  इस कार्य क्रम में सैकड़ों गुरु भाई और गुरु बहनों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम को संचालन कर रहे कांडी प्रखंड प्रभारी संदीप कुमार ने किया तथा सफल बनाने में राम बरत, रामकिशोर प्रसाद,सत्येंद्र, अवधेश जयप्रकाश ,मनोज पाल,बाबूलाल,कौशल्या देवी,मंजू देवी ने मुख्य भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़