संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत दारीदह में पानी सप्लाई का काम कर रही एलएनटी कंपनी में अवैध रूप से बालू का भंडारण कर रहे पांच ट्रेक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार रात तकरीबन एक बजे हरिहरपुर स्थित सोन नदी से दो बालू लदे व तीन बालू लोड करने के लिए खाद्यान में खड़ा ट्रेक्टर को जब्त कर हरिहरपुर ओपी को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर ने बालू उठाव के लिए उपयोग की जा रही सड़क को जाम कर दिया। उसके बाद नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव कर रहे पांचो ट्रैक्टर कहीं भाग नहीं पाए। वहीं दो चालक बुना पासवान व सुरेंद्र रजवार मौके से पकड़े गए। जबकि तीन अन्य चालक व मजदूर भागने में सफल रहे।
पुलिस की ओर से अवैध बालू के विरुद्ध की गई कार्यवाई से क्षेत्र में बालू का अवैध कार्य में लगे लोगों में हड़कंप मचा है। अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाई है। सूत्रों के अनुसार दारीदह गांव में सोन नदी से विभिन्न जलाशयों व घरों में पानी सप्लाई का काम कर रही एलएनटी कंपनी को काफी मात्रा में बालू की आवश्यकता है। कंपनी के लोगों ने स्थानीय स्तर पर लोगों से मिल कर हरिहरपुर, डूमरसोता, श्रीनगर सोन नदी व मेरौनी गांव स्थित पंडा नदी से अवैध बालू की खरीदारी करते हैं। उसी को लेकर स्थानीयता की भय दिखा कर कुछ लोग बालू का भंडारण व बिक्री पिछले कई दिनों से बेखौफ कर रहे थे।
कंपनी की ओर से अवैध बालू का बढ़िया रेट मिलने के कारण कई ट्रैक्टर मालिक कंपनी में काम करना चाहते थे। स्थानीयता की दबंगई व लोगों में कंपनी को बालू बेचने को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा था।
गौरतलब हो कि रात के अंधेरे में अवैध बालू खरीद कर काम करा रही एलएनटी कंपनी सरकार को भारी राजस्व को चूना लगा रही है। मामले में ओपी प्रभारी शौकत खान ने बताया कि उक्त मामले में अग्रेतर करवाई के लिए डीएमओ को लिखा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."