विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बहराइच नानपारा। सुबह मतदान शुरू होते ही मतदांतो में उत्साह दिखा। नगर के श्री शंकर इण्टर कॉलेज को नगर क आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र को नई दुल्हन की तरह सजाया गया जो मतदाताओं को लुभा रहा है।
सुबह कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवी पैट खराब होने से घण्टो ठप रहा मतदान । इस दौरान मतदाओ में अफरा तफरी का माहौल दिखा। नानपारा नगर के महर्षि कश्यप मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 205 में वीवी पैट में इरर आने से 45 मिनट ठप रहा मतदान वही ग्रामीण के हक़ीमपुरवा के मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 157 पर दो बार खराब हुई वीवीपैट जिससे पहली बार मॉक पोल के देरी से 6 .18 पर हो सका वही दूसरी बार 11.57 पर वीवीपैट में इरर आया जिसमें पहली बार में 35 व दूसरी बार मे 30 मिनट ठप रहा मतदान।
जनता इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 184 व 185 पोलिंग पार्टी पर किला मोहल्ले के सभासद ने लगाया आरोप लगाते हुए ईवीएम मशीन को ऑन न करने आरोप लगया। श्री शंकर इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र पर 11 बजे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अवलोकन कर मतदान प्रतिशत 22 होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कहा।
मतदाता सूची में नाम न होने से परेशान दिखे मतदाता नगर के जनता इण्टर कॉलेज, महर्षि कश्यप, नगर पालिका, मंडी समिति में कई मतदाता परेशान दिखे।
बीएलओ के द्वारा बनाई गई पर्ची को 213 के पीठासीन के द्वारा मतदान करने से रोका, पीठासीन ने बीएलओ अरुण कुमार सेमोहर के साथ पर्ची जारी करने को कहा।
दोपहर में पसरा रहा सन्नाटा
सआदत इण्टर कॉलेज के बूथ 145व 144 पर 11:57पर , सहकारी समिति के 178 व 179 पर 1:41 पर हक़ीमपुरवा में 154,155,156 पर 4:25 पर सन्नाटा दिखा।
बूथ संख्या 144 में 894 मे 340 मत, 145 मे 1144 में 278, 146 में 988 मे 260 , 147 पर 1078 में 304 ,148 705 में 205 , 149 760 में 300 मत मत पढ़े 1 बजे तक, मत पढ़े थे।
नगर पालिक परिषद नानपारा के 206 में591 में 323, 207 में1102 में 572, 208 में 735 में 320, 209 में 1205 में 592 ,210 में 685 मे 327 मत 6 बजे तक पड़े थे।
मतदाता सूची में अधिकतर राम ना होने के कारण मतदान प्रतिशत रहा कम, कई मतदाता एक दूसरे पार्टी पर आरोप लगाते दिखे की इन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारा नाम कटवा दिया है वही सोशल मीडिया पर एक भ्रामक मैसेज को लेकर पीठासीन व मतदाताओं में बीच नोकझोंक सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें फार्म 7 भरकर मतदान करने को कहा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."