37 पाठकों ने अब तक पढा
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लुका गांव स्थित जंगल में मंगलवार को हरिहरपुर ओपी पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरिहरपुर ओपी प्रभारी- शौकत खान ने बताया कि लुका गांव स्थित जंगल में राजू यादव द्वारा अवैध शराब का निर्माण करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 20 किलोग्राम जावा महुआ व शराब निर्माण के लिए उपयोग किये जाने वाले भट्ठी को नष्ट किया गया।
ओपी प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध हरिहरपुर ओपी पुलिस शख्त कार्यवाई करेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 37