सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सलेमपुर कस्बा के डाॅ. सत्येन्द्र कुमार मिश्र की पुत्री इशिता मिश्रा ने एनटीए द्वारा आयोजित जेआरएफ क्वालीफाई किया। शुरू से ही होनहार रही इशिता मिश्रा सलेमपुर नगर के लिटिल फ्लावर उसके बाद जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिर एम.एम.वी. वीएचयू से ग्रेजुएशन एवं गृह विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन कर पहले ही प्रयास में एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर अपना, माता-पिता, गुरुजनों का नाम रौशन किया।
सलेमपुर के रैनाथ ब्रह्म देव पी.जी.कालेज के प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष एवं इशिता के पिता डॉ.सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बेटी शुरू से ही अपने पढ़ाई के प्रति बहुत जागरूक एवं संवेदनशील रही। इशिता के पिता होने पर हमें गर्व है। आशा है कि बेटी अपने अथक प्रयास से देश का नाम रौशन करेगी।
इशिता की मां श्रीमती मधु मिश्रा ने कहा कि बेटी के अथक प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।
इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मित्र मंडली, एवं गुरुजनों को बताया। उसने बताया कि वह सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
पी.जी.कालेज मठ लार के समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ.संतोष गुप्ता ने इशिता के जेआरएफ क्वालीफाई पर अपनी विशेष शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया।
इसी क्रम में जी.एम.एकेडमी सलेमपुर के प्रबंधक श्री प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा, उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, अध्यापक दिलीप कुमार सिंह, रैनाथ पी.जी.कालेज के प्रबंधक दीनदयाल मिश्र, डाॅ.अजय कुमार मिश्र, शीतेष मणि, वीएचयू की प्रो. डाॅ. पुष्पा कुमारी, प्रो. डाॅ. मुक्ता सिंह, प्रो. डाॅ. कल्पना गुप्ता, प्रो. डाॅ. इन्दिरा बिश्नोई, इशिता की बूवा निरुपमा मिश्रा एवं स्वरुपमा मिश्रा, रविशंकर मिश्र, पारिवारिक सदस्यों में नरेन्द्र कुमार मिश्र, सूर्य नारायण मिश्र, श्री कुमार मिश्र, श्रेयस मिश्र, तेजस मिश्र, अरुण मिश्र, राजेश रत्न मिश्र, केशव मिश्र, डा.विजय मणि, दिव्या मणि, संध्या मणि, मामा अशोक मणि, प्रमोद मणि, आनन्द मणि शशिकांत मणि तथा मित्र मंडली में जैश, अर्पिता, श्वेता नेहा, कस्बा सलेमपुर के ग्राम प्रधान अनवारुल हसन के अलावा राज रोशन मिश्र, सुजीत कुमार मिश्र, मृत्युंजय चौबे आदि ने बधाइयां दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."