Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिरी , 4 की मौत, 25 घायल और 15 की हालत गंभीर

46 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोण्डाः घने कोहरे के चलते देर रात 45 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई। पिकअप पलटने से हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोण्डा तरबगंज थाना रानीपुर पहाड़ी के पास यह हादसा हुआ। आनन-फानन में कुछ घायलों को जिला अस्पताल व कुछ घायलों को इलाज के लिये अयोध्या ले जाया गया। सभी श्रद्धालु स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे। सभी बहराइच के गंगवल के रहने वाले हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोण्डा सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

सभी श्रद्धालु स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में घायल श्रद्धालुओं का इलाज गोण्डा जिला अस्पताल और अयोध्या में चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।

पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी। जिस पर सवार यात्री संगम स्नान के लिए गंगवल और पयागपुर से इलाहाबाद संगम जा रहे थे। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू (पुत्र कमलेश पासवान), हजारीलाल पासवान और संतदीन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही जो और शव मिला है उसकी शिनाख्त की जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़