अखिलेश यादव के गौशाला और गायों पर दिए बयान से सियासत गरमाई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख ने हिंदू आस्था का अपमान किया। जानिए पूरा विवाद।
उत्तर प्रदेश की सियासत इन दिनों बयानबाजी को लेकर गर्म है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद मचा राजनीतिक तूफान अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब गाय और गौशालाओं को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी ने नई बहस छेड़ दी है।
अखिलेश यादव का विवादित बयान
सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो में अखिलेश यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं—
“बताइए, आप (बीजेपी) दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है और उसका पैसा भी खाया जा रहा है। हम लोग सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं, इसलिए परफ्यूम पार्क बनाते हैं। ये (बीजेपी) दुर्गंध वाले लोग हैं।”
इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी ने अखिलेश यादव पर हिंदू आस्था के अपमान का आरोप लगाया और सख्त प्रतिक्रिया दी।
बीजेपी ने किया करारा जवाब
अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,
“राणा सांगा के अपमान के बाद अब सपा और अखिलेश यादव हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाएं दुर्गंध फैलाती हैं, जबकि भगवान श्रीकृष्ण को स्वयं गोपाल कहा जाता है, जो गायों की रक्षा और सेवा के लिए जाने जाते हैं। शर्मनाक है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कोई कितना नीचे गिर सकता है।”
सियासी बवाल जारी
अखिलेश यादव के इस बयान से बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी घमासान और तेज हो गया है। हिंदुत्व और आस्था के मुद्दे पर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है, जबकि समाजवादी पार्टी अभी तक इस विवाद पर सफाई नहीं दे पाई है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।
➡️संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की