“जी एम एकेडमी, सलेमपुर में प्राइमरी विंग का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जानें पूरी खबर।”
सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी में प्राइमरी विंग का वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश मणि थे।
कार्यक्रम की शानदार शुरुआत
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अतिथियों का गुलदस्ते और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

टॉपर्स को किया गया सम्मानित
विद्यालय के नर्सरी से कक्षा 5 तक के मेधावी छात्रों को अंकपत्र और शील्ड प्रदान की गई।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र: प्रियांशी, अविका मौर्या, ऋषभ यादव, शिवांग मिश्र, श्रीव पांडेय, प्रगति कुशवाहा, रक्षा जायसवाल, आर्यन कुमार श्रीवास्तव, उज्ज्वल मिश्रा, अक्षत तिवारी, अनिका मौर्या, आयुष चौहान, अष्टमी मिश्रा।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र: रिद्धि प्रजापति, जान्हवी तिवारी, अंशिका राजभर, सौरभ गौतम, अफशीन हबीब, प्रियांशी तिवारी, सत्यम यादव, स्तुति कुशवाहा, अनन्या शर्मा, अवनीश गुप्ता, दृश्या जायसवाल, पल्लवी, जान्हवी कुमारी।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र: अंशी, जोया, नाब्या, शिवांश, सूर्यांश, सम्राट, शिल्पी, आर्यन, वैदेही, गुनगुन, आयुष, गरिमा, विराट।
विशेष पुरस्कार भी किए गए प्रदान
शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा, विशेष पुरस्कारों से भी बच्चों को नवाजा गया।
100% उपस्थिति का पुरस्कार: आर्यन और उन्नति।
मोस्ट प्रोग्रेसिव स्टूडेंट: सोनम यादव।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर: चौथी कक्षा के अक्षत तिवारी।
बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड: शिवांग मिश्र के अभिभावक विनोय तिवारी एवं नम्रता मिश्रा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता: हिंदी लेखन, अंग्रेजी लेखन, मैथ्स कंपटीशन, जी.के. कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन के टॉपर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह ने छात्रों को कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख दी। वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश मणि ने छात्रों और अभिभावकों को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की सलाह दी और शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनिका, आराध्या, श्रेयांशी, प्रज्ञा, शिल्पी,रोशनी, प्रियांशी, शिवांग, अक्षत आदि के कार्यक्रम की खूब सराहना हुई।

विद्यालय प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त
विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार जताया। इसके अलावा, विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने भी सभा को संबोधित किया।
सफल संचालन और भव्य समापन
कार्यक्रम का संचालन अनन्या, अपर्णा, आंचल और अनुष्का ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस सफल आयोजन ने बच्चों को शिक्षा और सह-शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया, जिससे विद्यालय में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।
➡️देवरिया ब्यूरो रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की