“गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र में सात दिवसीय यज्ञ एवं भागवत कथा के समापन पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की संगीतमयी कथा प्रस्तुत की गई। भव्य झांकी और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने आयोजन को भक्तिमय बना दिया। आज विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।”
गोण्डा, करनैलगंज: विकास खंड करनैलगंज की ग्राम पंचायत बिबियापुर गोसाईं में आयोजित सात दिवसीय यज्ञ एवं भागवत कथा के समापन दिवस पर शनिवार को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की संगीतमयी कथा प्रस्तुत की गई। इस दौरान भव्य झांकी का आयोजन भी किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
भगवान शिव की आराधना से मिलती है कृपा
कथा व्यास आचार्य पंडित राम अछैबर मिश्र शास्त्री जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की आराधना सरल होती है, लेकिन इसमें सच्ची भक्ति और विश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
आज होगा विशाल भंडारे का आयोजन
रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे कथा प्रांगण में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
श्रद्धालुओं की रही अपार भीड़
इस धार्मिक आयोजन में ग्राम पंचायत नकार प्रधान प्रतिनिधि बलवंत कुमार शुक्ल उर्फ कक्कन, ग्राम पंचायत बिबियापुर गोसाईं प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार तिवारी, पूर्व प्रधान तालुकदार गोस्वामी, सरयू प्रसाद गोस्वामी उर्फ पप्पू, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नकार अरुण कुमार पांडेय, पंडित दीप कुमार मिश्रा, आचार्य आनंद भूषण मिश्रा शास्त्री, पंडित आशीष मिश्रा, मोहित तिवारी, सुनील तिवारी सम्राट, सुनील गोस्वामी, द्वारिका, बाजू तिवारी, पवन कुमार, महेश तिवारी, मोनू शुक्ला, भगवान बख्श सिंह, बाल किशुन तिवारी, राज कुमार, शुभम, मनोज अवस्थी, श्याम नारायण मिश्र, छैल बिहारी, राकेश, रामू बाबा, सोनू निगम सहित अनेक गणमान्य लोग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का संचार किया। भक्तों की भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमुख कारण रही।
भगवान शिव की भक्ति और आराधना से सभी दुखों का नाश होता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म, आस्था और आध्यात्मिकता का प्रसार होता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की