आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा स्थित राजा देवीबख्स सिंह सभागार में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी।
जिसमे उपजा की जिला कार्यकारिणी समिति के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह एवं महामंत्री पद पर प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुना गया।
वहीं जनपद गोण्डा के डॉ0 जीसी श्रीवास्तव को तीसरी बार यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर उपजा की गोण्डा इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुये बधाइयाँ दिया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपजा रईश अहमद ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन उनके उत्कृष्ट कार्यों को संज्ञान में लेते हुए लगातार तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ0 जीसी श्रीवास्तव को पुनः सौपी है।जिससे प्रदेश सहित हमारे जनपद के लिए गौरव का विषय है। साथ ही सर्वसम्मति से चुने गये जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री का सम्मान करते हुये कहा कि उम्मीद है कि उपजा की गोण्डा इकाई को और भी शीर्ष पर ले जाने में कोई कोर कसर नही रखेंगे।वहीं निवर्तमान महामंत्री जगपाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष समेत जनपद गोण्डा की बागडोर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि जिले में उपजा का अपना अलग ही वर्चस्व कायम है। इसे आगे बढ़ाने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहेंगे और जिलाध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जीसी श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में उपजा इकाई गोण्डा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों समेत समस्त पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कदापि बर्दास्त नही किया जायेगा।पत्रकार हित की लड़ाई वह हमेशा से लड़ते आये हैं और आगे भी लड़ते रहेंगें।उन्होंने बताया कि उपजा इकाई गोण्डा के कोषाध्यक्ष वियोगी पंकज ने जिलाध्यक्ष पड़ हेतु राकेश सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा,जिसका सभी सदस्यों ने करतलध्वनि से जोरदार समर्थन किया तथा निवर्तमान महामंत्री जगपाल सिंह ने रिक्त पड़े महामंत्री पद के लिए प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव का प्रस्ताव पेश किया।जिसका सभी ने जोरदार स्वागत करते हुये संस्तुति प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मजिस्ट्रेट प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव ने दोने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया।
उक्त बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष रईश अहमद, जगपाल सिंह, महेश गोस्वामी, शमसुल हक, अवधराज, मोईनुद्दीन, आशीष श्रीवास्तव, किशन राजपाल, ब्रजेन्द्र मिश्रा, सरोज मौर्या, अतुल श्रीवास्तव, मनोज साहू, मौजीराम यादव, मकसूद अकरम, सुशीला शुक्ला सहित अन्य सैकड़ों पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."