Explore

Search
Close this search box.

Search

19 March 2025 2:34 am

अतीक अहमद का खात्मा, लेकिन गुर्गों का आतंक जारी – बीजेपी नेता से 50 लाख की रंगदारी, SHO के सामने मचा हड़कंप!

351 पाठकों ने अब तक पढा

कौशांबी में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी की जमीन कब्जा कर 50 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला, 6 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज। पूरी खबर पढ़ें!

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का आतंक अब भी जारी है। ताजा मामला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी की जमीन से जुड़ा है, जिसे अतीक के गुर्गों ने जबर्दस्ती कब्जा कर लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर हथियारबंद माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस की मौजूदगी में चला तांडव

चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात पुलिस की मौजूदगी में हुई। घटना के वक्त एसएचओ चंद्रभूषण मौर्य मौके पर मौजूद थे, लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बीजेपी नेता की लाइसेंसी पिस्टल तक छीनने की कोशिश की।

हमले में कौन-कौन शामिल?

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा चौराहे की है, जहां हर्ष केसरवानी और उनके भाई शशांक पर हमला किया गया। इस हमले में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने छह नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

किन लोगों पर केस दर्ज हुआ?

1. मो. उमर (अतीक अहमद का गुर्गा)

2. सलमान अहमद (अतीक अहमद का गुर्गा)

3. रितेश केसरवानी

4. समर उपाध्याय

5. अथर मिश्रा

6. नीतीश पांडेय

बेशकीमती जमीन पर कब्जे की साजिश

जानकारी के अनुसार, आरोपी करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। जब हर्ष केसरवानी ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एसपी ने फौरन केस दर्ज करने के आदेश दिए और अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अतीक अहमद का खात्मा भले ही हो गया हो, लेकिन उसके गुर्गे अब भी आतंक मचाने में लगे हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हो सकें और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment