Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 9:26 am

मेरे बेटे को कोई लौटा दो… दबंगों की आफत झेल रही माँ की फरियाद कौन सुनेगा?

181 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। मां बार-बार बेहोश हो रही थी और होश में आने पर सिर्फ एक ही बात कह रही थी—”मेरा बेटा वापस ला दो!”

शादी के तीन महीने बाद मौत, गौने की हो रही थी तैयारी

मृतक की पहचान 22 वर्षीय पवन तिवारी के रूप में हुई है, जो गोंडा जिले के पिपरी गांव का रहने वाला था। उसकी दिसंबर में शादी हुई थी, और परिवार मार्च में गौना लाने की तैयारियों में जुटा था। इसी बीच, इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

झूठे बहाने से बुलाकर की हत्या

परिजनों के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों ने पवन को फोन कर बताया कि उसके खेत में मवेशी घुस आए हैं। जब पवन मवेशी देखने खेत पहुंचा, तो पहले से घात लगाए दबंगों ने उस पर लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल पवन को परिवार वालों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गांव में तनाव, सड़कों पर शव रखकर प्रदर्शन

युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वे लगातार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मंगलवार सुबह से प्रशासन समझाने में जुटा रहा। आखिरकार, सीओ आनंद कुमार राय के आश्वासन के बाद दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में बाबूराम के बेटे भोले और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं और मामले में ऐसी सख्त कार्रवाई होगी, जो एक मिसाल बनेगी।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक तरफ परिवार अपने बेटे की मौत के गम में डूबा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों को कब तक गिरफ्तार कर पाता है।

▶️अपने आस पास की खबरें पढने के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment