Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 2:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जमीन और चुनावी रंजिश में चली गोली, एक ही परिवार के 4 लोग घायल

"अंधेरे में एक छायादार व्यक्ति बंदूक पकड़े खड़ा है, जबकि अग्रभूमि में न्याय का तराजू संतुलन बनाए हुए है, जो कानून और व्यवस्था का प्रतीक है। तस्वीर में नाटकीय रोशनी और गहरे रंगों का उपयोग अपराध और न्याय के बीच के संघर्ष को दर्शाने के लिए किया गया है।"
86 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Gonda Crime: गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के बघईपुरवा गांव में जमीन और चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार को फायरिंग हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ के हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायलों की स्थिति गंभीर

घायलों में शामिल हैं:

हीरालाल (45) पुत्र भगवती प्रसाद, कामिनी (20) पुत्री हीरालाल, अन्नपूर्णा (22), 2 वर्षीय मासूम अनन्या पुत्री रवि प्रकाश

गोंडा अपराध

मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि सभी को फायरिंग से मेटल के टुकड़े लगे हैं। इनमें हीरालाल की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच

परसपुर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

➡ गोंडा क्राइम न्यूज और ब्रेकिंग अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

 

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़