जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, निजामाबाद: निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अनिल यादव को गांव-गांव में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे उन्होंने ग्राम सभा पाईनंदापुर और हजारेमलपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
बिजली बिलों को लेकर ग्रामीणों की शिकायतें
चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि वे घर में सिर्फ एक पंखा और दो-तीन LED बल्ब जलाते हैं, फिर भी 4,000 से 5,000 रुपये तक का बिजली बिल आ रहा है। वहीं, बड़े घरों में मात्र 300-400 रुपये का बिल आता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट मीटर रीडर बिजली विभाग की मिलीभगत से मनमाने ढंग से बिल जारी कर रहे हैं, जिससे गरीब परिवार आर्थिक तंगी में फंस रहे हैं।
नमस्ते निजामाबाद कार्यक्रम में अनिल यादव का हमला
अनिल यादव ने अपने “नमस्ते निजामाबाद” कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों का उत्पीड़न कर रही है।
उन्होंने बेरोजगारी, किसानों को खाद-बीज की कमी, नहरों में पानी की अनुपलब्धता और बार-बार बाधित रहने वाली बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों को भी उठाया।
किसानों की हालत पर चिंता
अनिल यादव ने कहा कि इस सरकार में किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा है। बिजली और पानी की समस्या के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं, ऊपर से आवारा पशु भी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान की जमीन करोड़ों की होने के बावजूद वह दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। मजबूरी में युवा अपने गांव-घर छोड़कर महानगरों में 5,000-10,000 रुपये की नौकरियों में खप रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते हैं और जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। कार्यक्रम में नदीम खान, अमरजीत यादव समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ग्राम चौपालों के जरिए अनिल यादव जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और स्थानीय मुद्दों को मुखर होकर उठा रहे हैं। बिजली बिलों में गड़बड़ी, किसानों की परेशानियों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर उनकी सक्रियता से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
▶️खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की