Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम चौपाल अभियान में उठ रहे कई सवाल… ग्रामीणों को नहीं हो पा पाती है जानकारी… ग्राम चौपाल का हो जाता है आयोजन

52 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. प्रदेश में योगी सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं को गांव में ही दूर करने के लिए हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगवाना शुरु किया है. ग्राम चौपाल में सभी गांव वाले पहुंचें, इसके लिए चौपाल के प्रचार प्रसार का हरसंभव उपाय सरकार कर रही है लेकिन ज़िला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सूचित तक नहीं किया जाता है और ग्राम चौपाल का आयोजन कर दिया जाता है जिसके कारण गांव से जुड़े ज़रूरी मुद्दे ज़िम्मेदार अधिकारी जान तक नहीं पाते हैं लेकिन कागज़ी कोरम पूरा कर ग्राम चौपाल सम्पन्न कर दी जा रही है l

योगी सरकार ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराने के लिए ‘ग्राम चौपाल अभियान’ चला रही है हर शुक्रवार को जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई जायेगी राज्य सरकार ने इस मुहिम के बेहतर शुरुआती परिणामों से उत्साहित होकर इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का फैसला किया है जिससे चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण जुट सकें l

सरकार द्वारा ग्राम चौपाल की मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी संबद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में जरूरी दिशा-निर्देश दिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल के आयोजन से पहले गांव में सफाई अभियान चलाने तथा चौपाल में पेश की गई समस्याओं का तत्काल संतोषजनक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिले के सभी अध‍िकार‍ियों और जनप्रतिनिध‍ियों को भी अनिवार्य रूप से ग्राम चौपाल में शामिल होने को कहा गया है लेकिन ज़िम्मेदार अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान व सचिव भी ग्रामीणों को जानकारी देना ज़रूरी नहीं समझ रहे हैं जिसके कारण ग्राम प्रधान द्वारा अपने कुछ चहेते ग्रामीणों को बुलाकर ग्राम चौपाल का कोरम पूरा कर दिया जाता है और ज़िम्मेदार अधिकारी भी कागज़ी कोरम पूरा कर ग्राम चौपाल सम्पन्न करते हुए नज़र आ रहे हैं l

मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया रोस्टर… हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल…

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अमृतपाल कौर ने उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास अनुभाग-1 के शासनादेश सं-आर-351 / 38-1-2022-3551-2022 / दिनांक- 29.12.2022 के क्रम में जिलाधिकारी चित्रकूट के आदेश पत्रसंख्या-1457/ सा०लि०/विकास-ग्राम चौपाल / 2022-23, दिनांक 04.01.2023 द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) के आयोजन सम्बन्धी विकासखण्डवार / ग्रामवार रोस्टर जारी किया गया था, आयुक्त, ग्राम्य विकास उ०प्र० लखनऊ के पत्रसंख्या-3477/ स्था०प्र०, दिनांक 04 जनवरी 2023 एवं पत्र संख्या-2117/ स्था०प्र०, दिनांक 02 जुलाई 2024 द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजन कराये जाने के प्राप्त निर्देशों के क्रम में 05 जुलाई 2024 से 06 दिसम्बर 2024 तक प्रत्येक विकास खण्ड में प्रति शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन निर्देशानुसार संपन्न कराया जायेगा।
जिसके अन्तर्गत विकासखण्ड मानिकपुर में चौपाल हेतु नामित जिलास्तरीय अधिकारी उप निदेशक, कृषि द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत रामपुर कल्यानगढ, कोटा कन्दैला में, जिला विकास अधिकारी द्वारा 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत खिचरी, अमचुर नेरूवा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार 19 जुलाई 2024 को निही, बघौडा में, जिला पंचायतराज अधिकारी 26 जुलाई 2024 को ऐलहा बढैया, सकरौहां में, मुख्य विकास अधिकारी 02 अगस्त 2024 को मनगवां, बराहमाफी में , उप निदेशक, कृषि 9 अगस्त 2024 को कौबरा, बम्बिया में, जिला विकास अधिकारी, 16 अगस्त 2024 को लौढियामाफी, मऊ गुरदरी में, उपायुक्त, श्रम रोजगार 23 अगस्त 2024 को नागर, गौरिया में, जिला पंचायतराज अधिकारी 30 अगस्त 2024 को किहुनिया, कल्याणपुर में, मुख्य विकास अधिकारी 06 सितम्बर 2024 को ब्यूर, गढचपा में, उप निदेशक, कृषि 13 सितम्बर 2024 को कुठिलिहाई, करौहां में, जिला विकास अधिकारी 20 सितम्बर 2024 को जारोमाफी, गिदुरहा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार 27 सितम्बर 2024 को ऊँचाडीह, बगदरी में, जिला पंचायतराज अधिकारी 4 अक्टूबर 2024 को चुरेह केशरूवा, रानीपुर कल्यागनढ में, मुख्य विकास अधिकारी 11 अक्टूबर 2024 को देवकली, चर में, जिला विकास अधिकारी 18 अक्टूबर 2024 को ऐंचवारा, इंटवा डुडैला में, उपायुक्त, श्रम रोजगार 25 अक्टूबर 2024 को टिकरिया जमुनिहाई, रूखमाबुजुर्ग में, जिला पंचायतराज अधिकारी 01 नवम्बर 2024 को पैकौरामाफी, धान में, मुख्य विकास अधिकारी 08 नवम्बर 2024 को उडकीमाफी, अहिरा में, उप निदेशक, कृषि 22 नवम्बर 2024 को बगरेही, हनुवा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार 29 नवम्बर 2024 को मगरहाई, कुईं में एवं जिला पंचायतराज अधिकारी के द्वारा 06 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत अरवारा व ग्राम पंचायत ददरीमाफी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

विकासखण्ड पहाड़ी में चौपाल हेतु नामित जिलास्तरीय अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत ओरा, भानपुर में, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत छेछरिहा खुर्द, कंधवनिया में, मुख्य विकास अधिकारी 19 जुलाई 2024 को सिकरीसानी, बाबूपुर में, उप निदेशक कृषि 26 जुलाई 2024 को चैरा, अतरौली में, जिला विकास अधिकारी 02 अगस्त 2024 को रायपुर, बेराउर में , उपायुक्त श्रम रोजगार 9 अगस्त 2024 को दरसेंडा, ममसी बुजुर्ग में, जिला पंचायत राज अधिकारी, 16 अगस्त 2024 को गढवारा, अर्जुनपुर में, मुख्य विकास अधिकारी 23 अगस्त 2024 को कलवारा खुर्द, कलवारा बुजुर्ग में, उप निदेशक कृषि 30 अगस्त 2024 को विलास, लमियारी में, जिला विकास अधिकारी 06 सितम्बर 2024 को हरदौली, गनीवांप्रसिद्धपुर में, उपायुक्त श्रम रोजगार 13 सितम्बर 2024 को देवल, कलवलिया में, जिला पंचायत राज अधिकारी 20 सितम्बर 2024 को चकौंध,नोनार में, मुख्य विकास अधिकारी 27 सितम्बर 2024 को चांदी, लमियारी में, उप निदेशक कृषि 04 अक्टूबर 2024 को बछरन, जमहिल में, जिला विकास अधिकारी 11 अक्टूबर 2024 को कलवलिया, बक्टा बुजुर्ग में, जिला पंचायत राज अधिकारी 18 अक्टूबर 2024 को बालापुर खालसा, भुइहरीमाफी में, मुख्य विकास अधिकारी 25 अक्टूबर 2024 को मोहरवां, चनहट में, उप निदेशक कृषि 01 नवम्बर 2024 को सुरवल, सुरसेन में, जिला विकास अधिकारी 08 नवम्बर 2024 को देहरूचमाफी, छेछरिहा बुजुर्ग में, उपायुक्त श्रम रोजगार 22 नवम्बर 2024 को नाॅंदी, इटौरा में, मुख्य विकास अधिकारी 29 नवम्बर 2024 को खोंपा, भदेदू में एवं उप निदेशक कृषि के द्वारा 06 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग व ग्राम पंचायत पथरामानी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

विकासखण्ड रामनगर में चौपाल हेतु नामित जिला स्तरीय अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत सुहेल, सिरावल माफी में, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत घुनुवां, तीरमऊ में, उप निदेशक कृषि 19 जुलाई 2024 को खजुरिहाकलां, पियरियामाफी में, जिला विकास अधिकारी 26 जुलाई 2024 को इटवां, रामनगर में, उपायुक्त श्रम रोजगार 02 अगस्त 2024 को पिपरौंद, बसिंहा में , जिला पंचायत राज अधिकारी 09 अगस्त 2024 को रूपौली, बरूवा में, मुख्य विकास अधिकारी 16 अगस्त 2024 को छीबों, लोधौरा बरेठी में, उप निदेशक कृषि 23 अगस्त 2024 को कटैयाखादर, रगौली में, जिला विकास अधिकारी 30 अगस्त 2024 को अमवां, भखरवार में, उपायुक्त श्रम रोजगार 06 सितम्बर 2024 को सिकरी, हन्ना बिनैका में, जिला पंचायत राज अधिकारी 13 सितम्बर 2024 को घुरेहटा, उफरौली में, मुख्य विकास अधिकारी 20 सितम्बर 2024 को ढढवार, अतरसूई में, उप निदेशक कृषि 27 सितम्बर 2024 को भभेट, चोरहा में, जिला विकास अधिकारी 04 अक्टूबर 2024 को करौंदीकला, बरिया में, उपायुक्त श्रम रोजगार 11 अक्टूबर 2024 को नांदिनकुर्मियान, बल्हौरा में, मुख्य विकास अधिकारी 18 अक्टूबर 2024 को सिंहपुर, रामपुर में उप निदेशक कृषि 25 अक्टूबर 2024 को रेरूवा, बाॅंधी में, जिला विकास अधिकारी 01 नवम्बर 2024 को देउंधा, पहाड़ी में, उपायुक्त श्रम रोजगार 08 नवम्बर 2024 को लौरी, खजुरिहाखुर्द में, जिला पंचायत राज अधिकारी 22 नवम्बर 2024 को सुहेल, सिरावल माफी में, उप निदेशक कृषि 29 नवम्बर 2024 को घुनुवां, तीरमऊ में एवं जिला विकास अधिकारी के द्वारा 06 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत खजुरिहाकलां व ग्राम पंचायत पियरियामाफी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

विकासखण्ड मऊ में चौपाल हेतु नामित जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत टिकरा, सेसासुबकरा में, उप निदेशक कृषि द्वारा 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत बरगढ़, तुरगवां में, जिला विकास अधिकारी 19 जुलाई 2024 को गोइयांखुर्द, सेमरा में, उपायुक्त श्रम रोजागर 26 जुलाई 2024 को मुरका, कलचिहा में, जिला पंचायत राज अधिकारी 02 अगस्त 2024 को कोलमजरा, हरदीकलां में , मुख्य विकास अधिकारी 09 अगस्त 2024 को कोटवामाफी, डोड़ियामाफी में, उप निदेशक कृषि 16 अगस्त 2024 को चित्रवार, इटहादेवीपुर में, जिला विकास अधिकारी 23 अगस्त 2024 को भिटारी, बोझ में, उपायुक्त श्रम रोजगार 30 अगस्त 2024 को बम्बुरी, मनकुंवार में, जिला पंचायत राज अधिकारी 06 सितम्बर 2024 को नीबी, ददरी में, मुख्य विकास अधिकारी 13 सितम्बर 2024 को मनका छितैनी, कोनिया में, उप निदेशक कृषि 20 सितम्बर 2024 को कटैयाडांड़ी, लपांव में, जिला विकास अधिकारी 27 सितम्बर 2024 को गाहुर, रैपुरा में, उपायुक्त श्रम रोजगार 04 अक्टूबर 2024 को मण्डौर, चकौर में, जिला पंचायत राज अधिकारी 11 अक्टूबर 2024 को खोहर, ओबरी में, उप निदेशक कृषि 18 अक्टूबर 2024 को बियावल, ताड़ी में जिला विकास अधिकारी 25 अक्टूबर 2024 को रेड़ी भुसौली, सखौंहा में, उपायुक्त श्रम रोजगार 01 नवम्बर 2024 को सिकरौं, कोंपा में, जिला पंचायत राज अधिकारी 08 नवम्बर 2024 को कोटराखाम्भा, परदवां में, मुख्य विकास अधिकारी 22 नवम्बर 2024 को खण्डेहा, मोहनी में , जिला विकास अधिकारी 29 नवम्बर 2024 को अहिरी, सुरौंधा में एवं उपायुक्त श्रम रोजगार के द्वारा 06 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत औंझर व ग्राम पंचायत खपटिहा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

इसी के साथ ही विकासखण्ड चित्रकूटधाम कर्वी में चौपाल हेतु नामित जिला स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत दुबारी, पाही में, उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत परसौंजा, बनाड़ी में, जिला पंचायत राज अधिकारी 19 जुलाई 2024 को सांईपुरमाफी, शीतलपुर तरौंहा में, मुख्य विकास अधिकारी 26 जुलाई 2024 को चिल्लामाफी, छपरामाफी में, उप निदेशक कृषि 02 अगस्त 2024 को भंभौर, कल्ला में, जिला विकास अधिकारी 09 अगस्त 2024 को घुरेटनपुर, रसिन में, उपायुक्त श्रम रोजगार 16 अगस्त 2024 सीतापुर गा्रमीण, मऊ ब में, जिला पंचायत राज अधिकारी 23 अगस्त 2024 को बालापुर माफी, करारी में, मुख्य विकास अधिकारी 30 अगस्त 2024 को संग्रामपुर, पहरा में, उप निदेशक कृषि 06 सितम्बर 2024 को पथरौड़ी, गोण्डा में, जिला विकास अधिकारी 13 सितम्बर 2024 को मछरिहा, धौरहीमाफी में, उपायुक्त श्रम रोजगार 20 सितम्बर 2024 को सपहा, रेहुटिया में, जिला पंचायत राज अधिकारी 27 सितम्बर 2024 को खुटहा, भभौर में, मुख्य विकास अधिकारी 04 अक्टूबर 2024 को डिलौरा, पाही में, उप निदेशक कृषि 11 अक्टूबर 2024 को छिपनीबाहरखेड़ा, रानीपुर खाकी में, उपायुक्त श्रम रोजगार 18 अक्टूबर 2024 को इटखरी, रेहुंटा में जिला पंचायत राज अधिकारी 25 अक्टूबर 2024 को मैनहाईमाफी, ताम्रबनी में, मुख्य विकास अधिकारी 01 नवम्बर 2024 को मकरी पहरा, सिद्धपुर में, उप निदेशक कृषि 08 नवम्बर 2024 को धौरहीमाफी, गोंडा में, जिला विकास अधिकारी 22 नवम्बर 2024 को परसौंजा, शिवरामपुर में, जिला पंचायत राज अधिकारी 29 नवम्बर 2024 को बिहारा, पतौड़ा में एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 06 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत गढ़ीघाट व ग्राम पंचायत भगनपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

05 जुलाई को जिले की दस ग्राम पंचायतों में लगी ग्राम चौपाल… जानकारी के अभाव में नहीं जुटे ग्रामीण

मुख्य विकास अधिकारी के जारी रोस्टर के अनुसार 05 जुलाई को मानिकपुर विकास खण्ड में जिला स्तरीय अधिकारी उप निदेशक (कृषि) ने ग्राम पंचायत रामपुर कल्याणगढ़ व कोटा कंदैला में ग्राम चौपाल की पहाड़ी ब्लाक में ज़िला स्तरीय अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार ने ग्राम पंचायत ओरा व भानपुर में ग्राम चौपाल की वहीं रामनगर ब्लाक में ज़िला स्तरीय अधिकारी ज़िला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सुहेल व सिरावल माफ़ी में ग्राम चौपाल की वहीं मऊ ब्लाक में चौपाल हेतु नामित जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत टिकरा व सेसा सुबकरा में ग्राम चौपाल की वहीं विकास खण्ड चित्रकूटधाम कर्वी में चौपाल हेतु नामित ज़िला स्तरीय अधिकारी ज़िला विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत दुबारी व ग्राम पंचायत पाही में ग्राम चौपाल का आयोजन किया लेकिन जानकारी के अभाव से ग्रामीण इस चौपाल में नहीं पहुंच सके और ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा कागज़ी कोरम पूरा कर ग्राम चौपाल के आयोजन की वाहवाही लूटते हुए सरकारी निर्देशों को दर किनार कर शासन को गुमराह करने का काम किया गया है l

12जुलाई को फिर दस ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम चौपाल का आयोजन… क्या इस बार भी कागज़ी कोरम पूरा कर किया जायेगा शासन को गुमराह…

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार 12 जुलाई शुक्रवार को पुनः जिले की लगभग दस ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन होना है जिसमें ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सूचना देते हुए चौपाल की जायेगी या फिर 05जुलाई की तरह ही ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को सूचना दिए बगैर ही ग्राम पंचायत के चहेतों के साथ कागज़ी कोरम पूरा कर ग्राम चौपाल को सम्पन्न किया जायेगा l

जिलाधिकारी महोदय द्वारा ली जायेगी ग्राम चौपालों की ख़बर… या फिर बनें रहेंगे बेखबर…

ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम चौपालों पर बिना ग्रामीणों को सही सूचना उपलब्ध कराए ही चौपालों का आयोजन कर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है वहीं ग्रामीणों को जब पता चलता है कि गांव में ग्राम चौपाल लगी थी तब तक बहुत देर हो चुकी होती है ग्राम चौपाल में ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जिसमें जिलाधिकारी महोदय बेखबर नज़र आ रहे हैं क्या जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम चौपालों में लापरवाही बरतने वाले व शासन के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी या फिर ऐसे ही यह ज़िम्मेदार अधिकारी ग्राम चौपालों का कागज़ी कोरम पूरा करते हुए शासन को गुमराह करते रहेंगे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़