Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:12 am

परदेश जाके परदेसिया, भूल गया बीवी बच्चे को तो पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि जिंदगी बन गया नर्क

155 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले में एक महिला की व्यथा सुनकर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य अचंभित रह गए। महिला का कहना है कि जब उसका पति परदेस से नहीं लौटा, तो गांव के एक युवक ने बच्चों की परवरिश का भरोसा दिया। दोनों ने पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर में विवाह किया और फिर 13 मार्च 2024 को कानूनी रूप से कोर्ट मैरिज भी कर ली।

शादी के बाद बदला प्रेमी का रवैया

हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही युवक का व्यवहार बदल गया। महिला का आरोप है कि अब उसका प्रेमी ध्यान नहीं दे रहा और दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। परेशान होकर उसने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई।

परिवार परामर्श केंद्र में हुई सुनवाई

रविवार को गोंडा की रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में जब महिला ने अपनी आपबीती सुनाई, तो वहां मौजूद परामर्शदाता हैरान रह गए। परामर्शदाताओं ने महिला से पूछा कि वह क्या चाहती है, तो उसने स्पष्ट किया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। हालांकि, युवक ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।

फैसला 23 मार्च तक टला

दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके चलते परामर्शदाताओं ने अगली सुनवाई की तारीख 23 मार्च तय कर दी।

परिवार परामर्श केंद्र में अन्य मामले

इस दिन परिवार परामर्श केंद्र में कुल 37 मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन 14 मामलों में कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। वहीं, 6 मामलों में आपसी सहमति बनने पर केस बंद कर दिए गए।

सुनवाई के दौरान मौजूद अधिकारी

इस दौरान परामर्शदाता गंगाधर शुक्ल, यशोदानंदन त्रिपाठी, संतोष ओझा, राजमंगल मौर्य और अनीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे। साथ ही, सीओ शिल्पा वर्मा, थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, आरक्षी ज्योति राजभर और नेहा सिंह भी सुनवाई में मौजूद रहे।

यह भी पढें👇

मुहम्मदाबाद गोहना में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त और डीआईजी ने दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

गोंडा के इस मामले ने एक बार फिर रिश्तों की जटिलता को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि 23 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं।

▶️हर खबर, हर पल की, हर ओर से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

 

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment