Explore

Search
Close this search box.

Search

11 February 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साले की दुल्हन से लड़ गए जीजा के नैन, गांव में पिट गया ढिंढोरा, दोनों पहुंचे जंगल, फिर…

139 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तरीचरकलां गांव में एक अवैध प्रेम संबंध ने दो जिंदगियों को खत्म कर दिया। शादीशुदा युवक और उसकी साले की पत्नी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।

गुपचुप तरीके से शुरू हुआ रिश्ता, घरवालों को लगी भनक

मृतका आरती की शादी करीब नौ महीने पहले धनेंद्र कुशवाहा से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद धनेंद्र को शक हुआ कि उसकी पत्नी किसी से फोन पर छिपकर बातें करती है। जब उसने इस बारे में आरती से सवाल किया, तो उसने बताया कि वह धर्मेंद्र नाम के एक युवक से बात करती थी। हालांकि, आरती ने वादा किया कि अब वह उससे कोई संपर्क नहीं रखेगी।

लेकिन कुछ ही दिनों बाद धनेंद्र को आरती के पास एक दूसरा मोबाइल फोन मिला। इससे उसकी शंका और गहरा गई। इसी बीच, उसकी बहन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया—आरती का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि खुद उसके जीजा, यानी धनेंद्र की बहन के पति प्यारेलाल कुशवाहा से चल रहा था। यह सुनते ही धनेंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई।

घरवालों ने समझाया, समाज में हुई बदनामी

जब इस अवैध संबंध की बात घर में फैली, तो परिवार के लोगों ने प्यारेलाल और आरती को आमने-सामने बैठाकर समझाने की कोशिश की। दोनों ने सबके सामने कान पकड़कर माफी मांगी और वादा किया कि वे अब कभी एक-दूसरे से संपर्क नहीं करेंगे। यह खबर पूरे गांव में फैल गई, जिससे दोनों परिवारों को समाज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

गायब हुए प्रेमी जोड़े, जंगल में मिली लाशें

परिवार और समाज के दबाव के बावजूद, शायद प्यारेलाल और आरती इस रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाए। 2 फरवरी को दोनों अचानक लापता हो गए। परिजनों ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

लगभग सात दिन बाद, रविवार को गांव के पास के जंगल में एक पेड़ से लटके हुए दो शव मिले। जब पुलिस ने शवों की पहचान की, तो वे प्यारेलाल कुशवाहा और आरती के निकले। इस दर्दनाक खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

घरवालों में मातम, पुलिस कर रही जांच

इस घटना से प्यारेलाल की पत्नी और उसके बच्चों की हालत दयनीय हो गई है। वहीं, आरती के पति धनेंद्र भी गहरे सदमे में हैं। पूरे गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह आत्महत्या थी या किसी दबाव में उठाया गया कदम—इस पर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह अवैध संबंधों से उपजे सामाजिक दबाव के कारण आत्महत्या का मामला लगता है। 

Newsroom
Author: Newsroom

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़