जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलऊवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पंजाब के लुधियाना से आए एक युवक ने युवती और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।
प्रेम संबंध के बाद सगाई, फिर शादी से इनकार
जानकारी के अनुसार, अलऊवा गांव की रहने वाली एक युवती की पढ़ाई के दौरान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी युवक राबिन से प्रेम संबंध हो गया था। परिजनों की सहमति से दोनों की करीब दो साल पहले सगाई भी कर दी गई थी। लेकिन कुछ समय बाद किसी कारणवश लड़की ने शादी से इनकार कर दिया।
इस फैसले से नाराज होकर युवती का परिवार लुधियाना से वापस अपने गांव आ गया। लेकिन राबिन इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने पहले लुधियाना में युवती की बहन से मारपीट की, फिर गुस्से में आकर आजमगढ़ पहुंच गया।
तीन दिनों से घात लगाकर घूम रहा था आरोपी
युवती के मामा के अनुसार, आरोपी पिछले तीन दिनों से गांव में घूम रहा था। युवती को इस बात की जानकारी थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शनिवार सुबह अचानक राबिन युवती के घर में घुस आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।
युवती को बचाने उसकी मां आईं तो उन पर भी चाकू से वार कर दिया, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गईं। हमले की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवती, उसकी मां और आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती ने पढ़ाई के लिए शादी से किया था इनकार
जांच में सामने आया कि मई 2024 में युवती और राबिन की शादी तय थी। लेकिन युवती ने आगे पढ़ाई करने की इच्छा जताई और अभी कुछ वर्षों तक शादी न करने का फैसला किया। इसी बात को लेकर युवक नाराज था और उसने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती के परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की