सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बस्ती। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि “संविधान और कानून भाजपा के बुलडोजर को रोकेगा। मैं इसे साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि एक सच्चा हिंदू किसी धर्म के बारे में कुछ नहीं कहता है। वह किसी का अपमान नहीं करता है। एक सच्चा हिंदू दूसरे धर्म के बारे में ऐसी भाषा नहीं बोलेगा।” उन्होंने पूछा कि प्रयागराज में हिंसा भड़काने के आरोपी जावेद पंप का बुलडोजर से तोड़ा गया मकान अगर उनकी पत्नी के नाम पाया गया तो क्या सरकार उनको नया मकान बनाकर वापस करेगी?
मंगलवार को यूपी के बस्ती पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के सवाल पर कहा कि ‘जितने भी हम राजनीति करने वाले लोग हैं, इनको परीक्षा देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि ”जिस तरह से पॉलिटिकल लोगों को ईडी परेशान कर रही है, यह संस्कृति बंद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कभी कांग्रेस ने किया है तो बीजेपी को उसका उदाहरण नहीं बनना चाहिए। अगर कांग्रेस की सरकार में कोई गलतियां हुई है तो बीजेपी को उस का उदाहरण नहीं बनना चाहिए।”
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर मचे बवाल के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि ”हम सब जितने लोग खड़े हैं, जो सच्चा हिंदू होगा, वो कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा। एक सच्चा हिंदू कभी भी किसी के भगवान या पूजने वाले या पैगम्बर के खिलाफ नहीं बोल सकता, न तो हमारी संस्कृत इस की आजादी देती है कि हम किसी को अपमानित करें, किसी के धर्म के खिलाफ बोलें, न तो हमारा संविधान ना ही कानून इस बात की इजाजत देता है कि हम किसी धर्म के खिलाफ बोलें. जब हमारा धर्म, कानून व संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता तो भाजपा अपने प्रवक्ताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती।”
उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि यहां ”लॉ अलग फेंक दिया गया है, आर्डर अलग चल रहा है। यूपी में हिरासत में मौतें सबसे ज्यादा हो रही हैं। मानवाधिकार उल्लंघन काे लेकर सबसे ज्यादा नोटिस मिल रहा है। राज्य में महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."