ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में 500 रुपए की उधारी को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। इस घटना में 4 महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हुए हैं। झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष लाठी-डंडों से हमला और पथराव करते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
500 रुपए की उधारी बनी विवाद की वजह
घटना शनिवार दोपहर की है, जब कवरपाल नामक व्यक्ति राहुल की दुकान से 500 रुपए का सामान उधार लेकर गया था। जब वह दोबारा दुकान पर पहुंचा, तो दुकानदार राहुल ने उससे पहले की उधारी चुकाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन शाम होते-होते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला
शाम के समय दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस झड़प में कर्मवीर पक्ष से राहुल, मौशम, रोहित, रामचंद्र और शिवम घायल हुए, जबकि कवरपाल पक्ष से कवरपाल, प्रीति, डिंपल और रोमा को चोटें आईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कवरपाल, प्रीति, राहुल और मौशम को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
500 रुपए की मामूली उधारी से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही असली दोषियों की पहचान हो पाएगी और आगे की कार्रवाई तय होगी।
➡ ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें www.samachardarpan24.com