जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव में मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख की विवाहित पुत्री पूजा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शादी के बाद सबकुछ ठीक नहीं था
मिली जानकारी के अनुसार, कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवपार गांव निवासी फिरती देवी वर्तमान में मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख हैं, जबकि उनके पति शंभूनाथ यादव उर्फ साधु यादव भी पूर्व में इस पद पर रह चुके हैं। उनकी 28 वर्षीय पुत्री पूजा यादव की शादी 16 फरवरी 2020 को महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव निवासी राम बहादुर यादव के साथ हुई थी। राम बहादुर यादव नैनीताल रेलवे में काठगोदाम में कार्यरत हैं और दो दिन पहले ही घर से काम पर गए थे।
शादी के शुरुआती कुछ वर्षों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पूजा को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायतें मिलने लगीं। मायके पक्ष के अनुसार, पूजा को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल पक्ष की ओर से चार पहिया वाहन, दस लाख रुपये और जेवरात की मांग की जा रही थी।
आत्महत्या या हत्या?
शनिवार सुबह मायके वालों को सूचना मिली कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब परिजन जमीलपुर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पूजा का शव फांसी के फंदे से नहीं बल्कि जमीन पर पड़ा हुआ था, जिससे उनकी शंका और गहरा गई। मृतका के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा भाजपा नेता बलवंत यादव ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
बलवंत यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को पूजा का फोन आया था, जिसमें उसने अपने साथ मारपीट की बात बताई थी। इसके कुछ ही घंटों बाद सुबह उसकी मौत की खबर आ गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि पूजा को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पूजा के मायके वालों ने पति राम बहादुर यादव, ससुर अयोध्या यादव, सास सेवाती यादव, ननद अंतिमा यादव और पूनम यादव, तथा देवर हरिराम यादव के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मायके पक्ष की शिकायत और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों में से पांच को हिरासत में ले लिया है, जबकि छठे की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
न्याय की मांग
इस घटना के बाद से पूजा के परिवार में शोक की लहर है। मायके पक्ष ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है, जहां लालच और सामाजिक दबाव के चलते एक और बेटी की जिंदगी समाप्त हो गई।
पूजा की संदिग्ध मौत के इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।