Explore

Search
Close this search box.

Search

17 January 2025 12:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

हेलमेट कहाँ है… बुलेट पर जा रहे दरोगा को, आईजी साहब ने रोककर जब पूछा, तो क्या हुआ… 👇पूरी खबर पढिए

493 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

गोंडा में ट्रैफिक नियमों और अतिक्रमण पर आईजी का सख्त अभियान दिखने लगा है। 

देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने गोंडा जिले में सड़क पर उतरकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान 120 वाहनों का चालान किया गया और 20 वाहनों को सीज कर दिया गया।

चौकी इंचार्ज पर भी हुई कार्रवाई

अभियान के दौरान महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश राय बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट के और मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ चलते हुए पाए गए। आईजी ने मौके पर ही उन्हें रोक लिया और उनसे हेलमेट न पहनने और मॉडिफाइड साइलेंसर का कारण पूछा। दरोगा ने सफाई देते हुए कहा कि यह बाइक उनकी नहीं है।

आईजी ने तुरंत सीओ सिटी को निर्देश देते हुए कहा, “पहले यह जांच कीजिए कि बाइक किसकी है। यह किसी और की बाइक क्यों चला रहे हैं? इसके अलावा, साइलेंसर मॉडिफाइड है, उसका चालान करिए। साथ ही बिना हेलमेट के चलने का भी चालान कीजिए। चालान की कॉपी मुझे भेजिए।”

इसके बाद सीओ सिटी ने तुरंत चालान किया, और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने दरोगा दिनेश राय को चौकी से हटा दिया।

अतिक्रमण पर भी दिखी सख्ती

आईजी अमित पाठक ने नगर क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करते हुए दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कई दुकानों पर जाकर देखा कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क पर कब्जा कर रखा है। आईजी ने नाराजगी जताते हुए मौके पर अतिक्रमण को खाली कराया।

आईजी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कोतवाली नगर थाने की पुलिस को निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की तस्वीरें खींचकर रिकॉर्ड में रखें। यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश

इस अभियान ने साफ संदेश दिया कि कानून का उल्लंघन करने वालों और अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। आईजी के इस कदम से आम नागरिकों में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़