Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

अम्मी और 9 से 19 साल की 4 बहनों को ऐसे उतारा मौत के घाट कि एक बार मौत को भी आई होगी तरस… 

329 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ। पुलिस पूछताछ में आरोपित अरशद ने हत्या की वजह स्पष्ट रूप से नहीं बताई, लेकिन बार-बार यही कहा, “मुझे पता है ये लोग क्या करती हैं।”

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

यहाँ एक महिला और उसकी 4 बेटियों की हत्या कर दी गई। महिला अपने शौहर, बेटे और 4 बेटियों के साथ लखनऊ आई थी, जिसमें उसका शौहर फरार है, वहीं बेटे को बतौर हत्यारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम अरशद (24) है। पता चला है कि ये परिवार आगरा का रहने वाला है। इस मामले में अरशद के अब्बू की भी भूमिका सामने आ रही है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित 24 वर्षीय अरशद ने अपनी माँ और चार बहनों की हत्या कर दी। यह वारदात लखनऊ के होटल शरणजीत के कमरे नंबर 109 में हुई, जहां पूरा परिवार 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था। अरशद ने पहले अपनी माँ और बहनों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया। इसके बाद धारदार हथियार से उनकी कलाई और गले पर वार किया। घटनास्थल पर किसी संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे पुष्टि होती है कि मृतकों ने प्रतिरोध नहीं किया।

मृतकों में माँ- अस्मा (45), कॉलेज में पहले वाली बहन अलशिया (19), दूसरे नंबर की बहन रहमीन (18) इंटरमीडिएट की छात्रा, तीसरे नंबर की बहन अक्सा (16) कक्षा 10वीं की छात्रा और आलिया (9) सबसे छोटी बहन हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा है कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। होटल के कमरे से नशीले पदार्थ के अवशेष और खून से सना चाकू बरामद किया गया है।

प्रारंभिक जाँच में घरेलू विवाद और परिवार के चरित्र पर शक हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपित अरशद ने हत्या की वजह स्पष्ट रूप से नहीं बताई, लेकिन बार-बार यही कहा, “मुझे पता है ये लोग क्या करती हैं।” उसने पूछताछ करने पर बताया है कि उसका अब्बू भी इस हत्याकांड में शामिल था, और वो अपनी जान देने के लिए यहाँ से चला गया है।

आरोपित अरशद का परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर, तेहड़ी बगियार के इस्लाम नगर का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में अरशद के बयान और साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जाँच कर रही है। होटल में आए परिवार के अन्य दो सदस्यों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्या से पहले और बाद की गतिविधियों की पुष्टि हो सके।

इस मामले में परिवार का मुखिया यानी अरशद का अब्बू फरार बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड के राज खुलने की उम्मीद है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का सही समय और तरीके का खुलासा हो सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़