कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
रामपुर : भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) के नेतृत्व में आज तहसील मिलक क्षेत्र के गांव-गांव दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी 26 दिसंबर 2024 को जनपद रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र के गांव रहसैना में होने वाली विशाल किसान-मजदूर महापंचायत को सफल बनाना था। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।
ग्राम नरखेड़ा स्थित शिव मंदिर पर आयोजित इस बैठक में जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार ने किसानों से अपील की कि वे महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं। गंगवार ने कहा, “यह पंचायत सिर्फ आपके मुद्दों के लिए आयोजित की जा रही है। आपकी समस्याओं को उठाने के लिए इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों, मजदूरों और महिलाओं की उपस्थिति आवश्यक है।”
गंगवार ने आगे कहा, “जनपद रामपुर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद, बरेली और तहसील मिलक क्षेत्र के किसानों की समस्याएं विकराल रूप ले चुकी हैं। मगर जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसलिए भारतीय किसान यूनियन (सुनील) ने इस महापंचायत का आयोजन किया है, जिसमें हम किसानों की समस्याएं प्रमुख रूप से उठाएंगे।”
महापंचायत का आयोजन 26 दिसंबर 2024 को जनपद रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र के गांव रहसैना में किया जाएगा। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी के अलावा जनपद रामपुर के प्रशासन के समक्ष किसानों की समस्याएं रखी जाएंगी।
इस मौके पर किसान नेता देवेंद्र गंगवार, विनोद गंगवार, बेटा ग्राम प्रधान, नौबत राम लोधी, शिबू बाबा, बाबूराम गंगवार, बबलू गंगवार, हरीश गंगवार सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
किसान-मजदूर महापंचायत की सफलता के लिए किसानों और मजदूरों से व्यापक समर्थन की अपील की गई है।