Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देश के अलग अलग शहरों के लग्जरी होटलों में ऐसे करता था यह चोरी कि सुनकर पुलिस भी भौंचक्की रह गई

152 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर के 5 और 7 सितारा होटलों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। हाल ही में गोरखपुर के प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आखिरकार वह पुलिस के शिकंजे में आ गया।

पकड़े गए चोर की पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी का नाम जयेश रावजी सेजपाल है, जो गुजरात के वलसाड जिले के जीईडीसी थाना क्षेत्र स्थित पद्वत सोसाइटी मुक्तानंद वापसी वेस्ट का निवासी है। पुलिस ने जयेश के पास से सोने-हीरे के जेवरात और 12,270 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गोरखपुर में चोरी की वारदात का पूरा मामला

16 नवंबर 2023 को गोरखपुर के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में एक व्यापारी, अरुण बंका के परिवार में शादी का कार्यक्रम था। इस दौरान होटल के कमरे से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी हो गई। घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और रामगढ़ ताल थाना में मामला दर्ज किया गया।

जांच में खुली परत-दर-परत साजिश

पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. गौरव ग्रोवर ने जानकारी दी कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक शख्स पैदल होटल में दाखिल हुआ और करीब एक घंटे तक अरुण बंका के आस-पास मंडराता रहा।

उसने खुद को होटल कर्मचारी दर्शाते हुए, इंटरकॉम के जरिए अरुण के कमरे की जानकारी ली। जैसे ही परिवार शादी में शामिल होने के लिए कमरे को लॉक कर बाहर गया, आरोपी ने रिसेप्शन पर फोन कर खुद को अरुण बंका बताकर कमरे की मास्टर चाबी मांगी। इस तरह उसने होटल कर्मचारी से कमरे की एक्सेस हासिल कर ली।

इसके बाद कमरे के अंदर पहुंचकर उसने लाकर का पासवर्ड तोड़कर जेवरात और नगदी चुरा ली।

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस से हुई गिरफ्तारी

इस केस की मॉनिटरिंग खुद एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने की। उन्होंने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान की। पुलिस को जानकारी मिली कि 2023 में जयेश हरियाणा के करनाल में इसी तरह की चोरी में गिरफ्तार हो चुका है।

जब वीडियो फुटेज की तुलना की गई, तो चेहरा मैच हो गया। इसके बाद करनाल पुलिस के सहयोग से जयेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैसे बना कैटरर से शातिर चोर

जयेश रावजी सेजपाल का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। 2000 से वह देशभर के हाई-प्रोफाइल होटलों में चोरी कर रहा है। पहले वह कैटरिंग का काम करता था। उसकी पहली चोरी मुंबई के होटल ताज में हुई थी।

इसके बाद उसने चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयम्बटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कोलकाता, उदयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, करनाल और गोरखपुर जैसे शहरों के 5 और 7 सितारा होटलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

पुलिस की बड़ी सफलता

गोरखपुर पुलिस की इस सफलता से हाई-प्रोफाइल होटलों में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। जयेश जैसे शातिर अपराधी को पकड़ना पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़