ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 39 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के घरों में तलाशी अभियान चलाकर कई संदिग्ध सामान और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इसके साथ ही, पुलिस को कुछ घरों से नशीले पदार्थ भी मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार को दो थानों की पुलिस ने 13 घरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान तीन घरों से संदिग्ध सामान बरामद हुए। अरशद के घर से 93 पैकेट स्मैक, ताजवर के घर से 315 बोर का तमंचा, और मेवार के घर से 315 बोर का तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए गए। हालांकि, अभी तक पुलिस ने बरामद स्मैक की कुल मात्रा का खुलासा नहीं किया है।
हिंसा का कारण
संभल हिंसा की जड़ें स्थानीय अदालत में चल रहे एक विवाद से जुड़ी हैं। हिंदू पक्ष ने अदालत में दावा किया था कि 1526 में मुगल शासक बाबर ने एक प्राचीन हिंदू मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था। इस मामले में लंबे समय से सुनवाई जारी थी। 19 नवंबर को अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया और इसके लिए एक सर्वे टीम गठित की गई। सर्वे का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन 24 नवंबर को जब सर्वे का दूसरा चरण शुरू हुआ तो अचानक हिंसा भड़क उठी।
हिंसा की घटना और पुलिस की कार्रवाई
24 नवंबर को अदालत के आदेश के अनुपालन में कोर्ट कमिश्नर और उनकी टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे। सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया, और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। सर्वे टीम को उपद्रवियों से बचाते हुए पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
हिंसा के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। सोमवार को चले तलाशी अभियान में कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस का दावा है कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी और इसमें शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरामद नशीले पदार्थों और हथियारों से हिंसा में आपराधिक तत्वों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं।
पुलिस की अपील और स्थिति नियंत्रण में
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।