Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हाथ में त्रिशूल, गले में भगवा और माथे पे तिलक… बड़े शातिराना अंदाज में करते थे गौतस्करी

229 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार देर रात सतरिख थाना क्षेत्र के गौरियाघाट रोड पर पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने कुल सात गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और ये कई बार गोतस्करी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं।

घटना का विवरण

रविवार रात को डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम कमरपुर के पास जंगल में कुछ संदिग्ध लोग वाहन लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही स्वाट टीम और सतरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर एक पेड़ से दो गोवंश बंधे हुए पाए, साथ ही पास में एक तिरपाल से ढकी पिकअप गाड़ी और एक बाइक भी खड़ी थी। बाइक पर लोहे का चापड़, चाकू, छुरी और जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी हुई थी।

जैसे ही पुलिस ने वाहन मालिकों को तलाशने की कोशिश की, जंगल में छिपे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ये गोतस्कर पुलिस पर गोलियां चलाने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाश – सरवर, वाजिद अली, और गुफरान – गोली लगने से घायल हो गए।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहे पांच अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:

1. मो. उमर उर्फ गुल्जारी – निवासी लोधौरा

2. वाजिद अली – निवासी केदारपुर, महमूदाबाद, सीतापुर

3. अंकुल – निवासी महमूदाबाद, सीतापुर

4. इरफान – निवासी सरैया, असंद्रा

5. नवीजान – निवासी बेलहरा, मोहम्मदपुर खाला

6. मो. अजीज – निवासी बेलहरा, मोहम्मदपुर खाला

अपराधियों की कार्यप्रणाली

इन शातिर अपराधियों का तरीका काफी चौंकाने वाला था। इनमें से एक आरोपी, मो. उमर उर्फ गुल्जारी, गाड़ी में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर बैठता था ताकि वह हिंदू धार्मिक व्यक्ति लगे और लोगों को किसी तरह का शक न हो। इस भेष में वह गोतस्करी को अंजाम देता था।

आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिलों से जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी, बाइक, हथियार, रस्सी और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।

बाराबंकी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बड़े गोतस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़