कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के बीकेटी तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की। इस अवसर पर उन्होंने अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने विशेष रूप से एसडीएम को आदेश दिया कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।
मवई कला की प्रधान की शिकायत पर निर्देश
मवई कला की प्रधान ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की पशुचर भूमि (गाटा संख्या 306) पर कुछ लोग अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। इसी तरह, चकरोड पर कब्जे की शिकायत पर भी डीएम ने तुरंत उसे खाली कराने के निर्देश दिए।
चकरोड पर कब्जे की शिकायतें
बीकेटी इलाके के किसानों – बलकरण यादव, राम चरण और रणजीत सिंह – ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके खेत तक जाने के लिए नक्शे में चकरोड दिखाया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया है, जिससे उन्हें खेत तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। डीएम ने एसडीएम विकास चंद्र त्रिपाठी को तीन दिनों के भीतर चकरोड खाली कराने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में 738 मामलों में 167 का निस्तारण
इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 738 शिकायतें आईं, जिनमें से 167 मामलों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्वयं 89 मामलों को मौके पर निपटाया। डीएम के आने की सूचना पर 256 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनकी समस्याओं को डीएम ने ध्यानपूर्वक सुना।
तहसील निरीक्षण में डीएम की सख्ती
संपूर्ण समाधान दिवस से पहले डीएम ने बीकेटी तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने खतौनी रूम, कानूनगो कक्ष, लेखपाल कक्ष और स्वान कंप्यूटर रूम का जायजा लिया। कई जगह प्रपत्र टेबल पर बिखरे पाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तहसील के सभी कमरों में रैक लगवाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में फालतू सामान और कबाड़ देखकर डीएम ने सफाई की व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने कानूनगो कक्ष में निस्तारित वरासत प्रकरणों का स्वयं सत्यापन किया।
स्कूल की मान्यता में धोखाधड़ी की शिकायत
मलिहाबाद के कनार गांव के निवासी कुनाल सिंह ने विद्यास्थली स्कूल प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कनार गांव की एक ही जमीन पर स्कूल ने दो बार मान्यता प्राप्त की – एक बार कक्षा 1 से 5 तक और दूसरी बार कक्षा 6 से 12 तक। इस मामले में एसडीएम सौरभ सिंह ने जांच के आदेश दिए।
रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
मोहनलालगंज तहसील के समाधान दिवस में आदमपुर नौबस्ता के किसान विनय कुमार ने शिकायत की कि पैमाइश के मामले में उनकी फरियाद सुने बिना एसडीएम ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद किसान ने कानूनगो राजीव तिवारी का एक वीडियो वायरल किया, जिसमें कानूनगो 53 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। डीएम को जानकारी होने पर एसडीएम बीके वर्मा ने कानूनगो के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की। बाद में किसान को बुलाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
सरोजनीनगर में चकबंदी न्यायालय लाने की मांग
सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान ने मांग की कि चकबंदी न्यायालय को कैसरबाग से सरोजनीनगर तहसील परिसर में लाया जाए। इस समाधान दिवस में 119 शिकायतें आईं, जिनमें से 12 का निस्तारण हुआ।
इस प्रकार, संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई और सुधार के आदेश दिए, जिससे प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।