Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 8:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 125 लोगों ने कराया उपचार

100 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

पिसावां, सीतापुर: पिसावां थाने में रविवार को युवराज मेडिकल केयर सेंटर और श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 125 लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्घाटन एडिशनल एसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह में एडिशनल एसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है ताकि आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस स्टाफ भी स्वस्थ रह सके। उन्होंने बताया कि शिविर में निःशुल्क चिकित्सा जांच, विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच, और आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं।

इस मौके पर युवराज मेडिकल केयर सेंटर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एल.एन. त्रिपाठी ने एडिशनल एसपी को श्रीरामचरितमानस की पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा और लोगों के उपचार के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि थाने और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो महंगी जांच नहीं करा सकते, उन्हें निःशुल्क जांच और दवा देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना एक बड़ी सेवा है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि इस स्वास्थ्य शिविर में पंजीकृत 125 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई और उचित परामर्श लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिला है।

शिविर के आयोजन में डायरेक्टर रजनीश मिश्रा और हॉस्पिटल इंचार्ज सौरभ त्रिवेदी का विशेष योगदान रहा। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट विवेक कुमार दीक्षित, लैब टेक्नीशियन रानू राठौर, और स्टाफ नर्स विशालिनी, विनीता तथा अनुभव मिश्रा शामिल थे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़