कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ पुलिस ने सीतापुर थाना क्षेत्र के कुख्यात चोर आलम उर्फ कल्लू की लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आलम ने चोरी की रकम से ये संपत्तियां अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थीं।
चोरी से बना संपत्ति का मालिक
आलम पिछले 13 वर्षों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। वह चोरी की रकम को जोड़कर संपत्ति खरीदने में लगा हुआ था। जांच में पता चला है कि आलम ने चोरी की कमाई से एक प्लॉट और कुछ अन्य संपत्तियां खरीदीं। हालांकि, अभी तक पुलिस एक प्लॉट की सटीक पहचान नहीं कर पाई है।
20 से अधिक मामलों में आरोपी
आलम उर्फ कल्लू सीतापुर के थानगांव का निवासी है। उसके खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को यह भी संदेह है कि वह कई अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है, जिनमें उसका नाम अभी तक उजागर नहीं हुआ है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने आरोपी की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कुर्क करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने कल्लू की संपत्तियों का विवरण जुटाया और कुर्की की प्रक्रिया शुरू की।
कुर्क की गई संपत्तियां
पुलिस की जांच में पता चला कि आलम ने अपनी पत्नी के नाम पर तीन प्रमुख संपत्तियां खरीदी थीं:
1. सीतापुर कोण्डरी में 14 हजार वर्गफीट का खेत – इसे 6 अप्रैल 2015 को खरीदा गया था।
2. फैजुल्लागंज में 46 वर्गमीटर का प्लॉट – इसे 14 अगस्त 2017 को 6.5 लाख रुपये में खरीदा गया।
3. फैजुल्लागंज के ककौली क्षेत्र में एक बना-बनाया मकान – इसे भी 2017 में खरीदा गया।
इन संपत्तियों की कुल कीमत 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
चोरी की शुरुआत और गिरोह का निर्माण
आलम ने पहली बार 2011 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद उसने अपना गिरोह बना लिया और एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई जारी
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कल्लू की संपत्तियों को कुर्क किया और आगे उसकी अन्य संपत्तियों की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस उसके अन्य आपराधिक मामलों में भी जांच तेज कर रही है।
यह कार्रवाई एक संदेश है कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने को तैयार है।