Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिन बरसेला बदरवा…ले सेंदुरा की बह गए कजरवा’…जिम में मालिश, होंठों पर लोकगीत : बृजभूषण शरण सिंह का यह मस्त अंदाज वायरल”

227 पाठकों ने अब तक पढा

 दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बृजभूषण बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं—जिम में शरीर की मालिश कराते हुए और लोकगीत गुनगुनाते हुए।

वीडियो में बृजभूषण का अलग अंदाज

करीब 1 मिनट 36 सेकंड के इस वायरल वीडियो में बृजभूषण जिम में आराम फरमाते दिख रहे हैं। उन्हें पांच लोग पैरों से लेकर हाथों तक की मालिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक कागज हाथ में थामे, मशहूर लोकगीत ‘बिन बरसेला झूमके बदरवा धूल गए, ले सेंदुरा की बह गए कजरवा’ गुनगुना रहे हैं। आसपास खड़े लोग इस नजारे का लुत्फ उठाते हुए वीडियो बना रहे हैं।

बेटे को मिला टिकट, खुद को करना पड़ा किनारा

बृजभूषण शरण सिंह की राजनीतिक पकड़ गोंडा से लेकर अयोध्या तक मानी जाती है। लेकिन हाल ही में उनकी छवि पर सवाल उठे, खासकर महिला पहलवानों के आरोपों के बाद। यही कारण है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कैसरगंज से उनके बेटे करन भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया। करन ने चुनाव में जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत का श्रेय काफी हद तक बृजभूषण की मजबूत राजनीतिक पकड़ को दिया जा रहा है।

विवादों के बीच बदलती राजनीतिक राह

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह, जो कई बार सांसद रह चुके हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर भी काबिज थे, विवादों में घिरने के बाद पार्टी से दूर होते जा रहे हैं। महिला पहलवानों के आरोपों ने उनकी साख पर गहरी चोट पहुंचाई, जिसके चलते उन्हें कुश्ती संघ से इस्तीफा देना पड़ा।

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर बृजभूषण को सुर्खियों में ला दिया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब और कहां का है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़