Explore

Search

November 7, 2024 10:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

गर्लफ्रेंड को मंहगे गिफ्ट देने के चक्कर में युवक की साजिश ने पंहुचा दिया जेल, सुनकर आप भी कहेंगे, ये जमाने का है खेल

64 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 20 वर्षीय युवक शाहिद खान, जो पेशे से पेंटर का काम करता है, ने एक ऐसा कारनामा कर डाला है जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर तीन लड़कियों से दोस्ती की थी—इनमें से एक कनाडा की, दूसरी केरल की, और तीसरी बाराबंकी की रहने वाली है। इन तीनों लड़कियों पर रौब जमाने और उन्हें महंगे तोहफे देने के लिए उसने खुद को एक अमीर व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया था। हालांकि, उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह उन्हें महंगे उपहार दे सके। इसी सोच ने उसे बैंक लूटने की योजना बनाने पर मजबूर कर दिया।

शाहिद ने अपनी योजना को दिवाली की छुट्टियों के दौरान अंजाम देने का सोचा। उसने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को चुना और पहले उसके सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए ताकि उसकी पहचान न हो सके। इसके बाद उसने बैंक के ताले तोड़े और अंदर घुस गया। उसकी योजना थी कि वह बैंक का लॉकर तोड़कर नगदी और जेवर चुराएगा। हालांकि, काफी कोशिशों के बाद भी वह लॉकर तोड़ने में असफल रहा और थककर वापस लौट गया। अगले दिन बैंक के कर्मचारियों ने ताले टूटे हुए और बैंक में घुसपैठ के सबूत देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से शाहिद की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 4 नवंबर की रात की है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी 5 नवंबर की सुबह में मिली। सूचना मिलने के तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने शाहिद को पकड़ लिया। मामले की गहन जांच के लिए पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीमों को भी शामिल किया गया। गिरफ्तार होने के बाद शाहिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी वह एटीएम लूटने की कोशिश कर चुका है।

शाहिद की यह कहानी सोशल मीडिया और उसके गलत इस्तेमाल की ओर इशारा करती है, जहां युवाओं में पहचान और स्टेटस बनाने के लिए गलत रास्तों पर जाने का खतरा बढ़ रहा है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़