Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 12:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर 4 बोतल बीयर लेकर ही माने लेखपाल साब… . जाति प्रमाणपत्र के लिए रिपोर्ट लगानी थी, पढिए क्या है मामला

95 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर आवेदक से रिश्वत मांगने और उसको परेशान करने का मामला सामने आया है। 

यह घटना जिले की दातागंज तहसील क्षेत्र के बेलाडंडी गांव की है, जहां बेरोजगार युवक सौरभ सिंह ने रेलवे विभाग में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक था, जिसे बनवाने के लिए सौरभ ने ऑनलाइन आवेदन किया।

प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने का जिम्मा हल्का लेखपाल यादवेंद्र सुमन का था, लेकिन लेखपाल सुमन ने सौरभ को रिपोर्ट लगाने के लिए कई दिन तक टाल-मटोल किया। इस दौरान सौरभ लगातार तीन दिनों तक लेखपाल के कार्यालय के चक्कर लगाता रहा, लेकिन हर बार उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। 

आखिरकार, जब रेलवे भर्ती फॉर्म की अंतिम तारीख करीब आने लगी, तो सौरभ ने लेखपाल से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगा दें।

लेकिन रिपोर्ट लगाने की बजाय लेखपाल ने सौरभ से बीयर की चार केन की मांग कर दी। मजबूरन सौरभ ने लेखपाल की यह मांग पूरी की और चार बीयर केन लेखपाल को दिए। इसके बाद ही लेखपाल ने प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने का काम किया। इस दौरान सौरभ ने अपने एक दोस्त से बीयर देते वक्त चुपके से लेखपाल का वीडियो भी बनवा लिया, ताकि भविष्य में यह सबूत के रूप में काम आ सके।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लेखपाल की गाड़ी में कुछ और लोग भी बैठे थे, जिन्होंने सौरभ से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकलवाने में मदद की मांग की। 

पूरी घटना से त्रस्त सौरभ ने अंततः दातागंज के एसडीएम को इस संबंध में शिकायती पत्र दिया और आरोपी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल, इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, और अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़