Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

मोबाइल के 5G टॉवर से भी तेज था इसका नेटवर्क, लाखों करते थे खर्च, ऐसा हुआ खुलासा, नहीं होगा यकीन

32 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने एक अनोखे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर्फ 5G मोबाइल टावरों से उपकरणों की चोरी करने में संलिप्त था। इस गिरोह के सदस्य 5G नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले महंगे कार्ड और केबल्स की चोरी कर इन्हें महाराष्ट्र में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लालगंज पुलिस के अनुसार, यह अन्तर्राज्यीय गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में सक्रिय था। मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली और प्रयागराज जैसे क्षेत्रों के मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर ये लोग उपकरणों की चोरी करते थे। गिरोह के सदस्य खासतौर से टावर में लगे 5G उपकरणों के कीमती कार्ड और केबल्स को निकालकर चुराते थे।

इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरों के पास से दो कीमती कार्ड बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही, पुलिस को 6 मॉड्यूल सिस्टम भी मिले हैं।

चोरी किए गए इन उपकरणों को गिरोह महाराष्ट्र में बेच दिया करता था, और यह गिरोह मिर्जापुर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के निवासियों का था। गिरफ्तार किए गए लोगों में संदीप पटेल, राम बाबू, रामराज, सोहन लाल, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल, योगेश चंद, कमलेश पटेल और मनोज कुमार शामिल हैं।

इस पूरे ऑपरेशन में थाना लालगंज, थाना सन्तनगर, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके पास से बरामद सामग्री में 5G नेटवर्क से संबंधित दो अज्ञात कार्ड, 6 मॉड्यूल सिस्टम, 4 सिपरी केबल, 10,000 रुपये की नकदी, 4 मोटर साइकिलें और 2 अवैध तमंचा (315 बोर) के साथ कारतूस और एक चाकू शामिल है। चोरी में इस्तेमाल मोटर साइकिलों को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि उनका यह संगठित गिरोह 5G नेटवर्क टावरों से उपकरण चोरी करके उन्हें पार्सल के जरिए नागपुर भेज देता था, जहाँ उनके अन्य साथी इन्हें बेचने का काम करते थे।

गिरोह के सदस्य अपने खातों में पैसों का आदान-प्रदान गूगल पे के जरिए करते थे और चोरी के पैसे से ही मोटर साइकिलें भी खरीदी गई थीं। इस गिरोह ने मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली और प्रयागराज में 50 से अधिक चोरियों को अंजाम दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़