Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

मम्मी करवा चौथ है, आज तो घर आ जाओ… पति-पत्नी के झगड़े में घुटता रहा बेटा, फिर उठाया खौफनाक कदम

19 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। माता-पिता के बीच विवाद के चलते उनके एकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। बेटा 11वीं क्लास में पड़ता था। लगभग डेढ़ साल से उसकी मां उसके पिता से अलग रह रही थी। 

जब करवा चौथ पर पिता ने बेटे की मां को बुलाया तो वह तब भी नहीं आई। उसके बाद डिप्रेशन में आकर बेटे ने घर में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। 

मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के सिल्वर स्टेट कॉलोनी का है। कॉलोनी के रहने वाले मनोज शुक्ल एक बेयरिंग फैक्ट्री में कर्मचारी है। उनका 18 साल का बेटा पारस 11 क्लास के पड़ता था।

मनोज की पत्नी शकुंतला डेढ़ साल पहले गृह कलेश के चलते घर छोड़कर चली गई थीं और पड़ोस में ही किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। कई बार मनोज ने अपनी पत्नी शकुंतला को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आई। अब करवा चौथ पर भी मनोज और उसका बेटा पारस मां को बुलाने के लिए गए थे. लेकिन वह तब भी नहीं आई। 

डिप्रेशन में आकर उठाया कदम

रविवार को मनोज ने अपने बेटे पारस के साथ में खाना खाया। फिर बेटे पारस ने डिप्रेशन में आकर अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।

बेटे पारस की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद भी उसकी मां शकुंतला उसको देखने तक नहीं आई। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़