कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सभी तरह की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को हटाया जायेगा। प्रदेश के कई जिलों में एंटी-भू माफिया के तहत अवैध कब्जों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा।
खबर के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में शासन के निर्देश पर एंटी भू-माफिया टीम को अलर्ट कर दिया गया है। और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण के दायरे में आने वाली भूमि का ब्योरा जुटाया जा रहा है, जिसका सत्यापन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा।
यूपी में सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा, 5 आदेश लागू?
1 .यूपी में सरकारी संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी रहेगा।
2 .सीएम योगी ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को गोचर भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
3 .शासन स्तर पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने की पूरी कार्रवाई की जानकारी एंटी भू-माफिया पोर्टल (आइजीआरएस) पर भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
4 .यूपी में सार्वजनिक भूमि, तालाब, पोखरा, पार्क समेत अन्य संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है।
5 .सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गोचर भूमि की सूची तैयार की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितनी गोचर भूमि पर कब्जा है। इसे कब्जा मुक्त किया जायेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."