कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें छह युवक गांव-गांव घूमकर भीख मांगते थे और हर दिन हजारों रुपये कमाते थे। ये युवक मुस्लिम और हिंदू वेशभूषा अपनाकर अलग-अलग इलाकों में जाकर धार्मिक आधार पर लोगों से भीख मांगते थे। वे कभी “अल्लाह के नाम पर दे दो” तो कभी “भगवान के नाम पर कुछ दे दो” कहकर लोगों से मदद मांगते थे। इस तरह की धूर्तता से वे कई लोगों को धोखा देकर पैसे इकट्ठा कर रहे थे।
घटना तब सामने आई जब बिजनौर के एक गांव में घूमते समय गांववालों को उनके बोलचाल और व्यवहार पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर गांववालों ने जब इन युवकों को पकड़ा तो चार युवक भागने में सफल हो गए, लेकिन दो युवक पकड़े गए, जिन्हें गांववालों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके फरार साथी भी हिंदू हैं और वे सब लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। ये सभी युवक मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम बनकर और हिंदू इलाकों में हिंदू बनकर भीख मांगने का काम करते थे। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम रोहित और गोलू बताया, और इनके पास से मिले आधार कार्ड भी इसी नाम के थे।
गांववालों ने बताया कि इन युवकों का हुलिया देखकर वे मुस्लिम प्रतीत हो रहे थे, क्योंकि उनके सिर पर गोल टोपी थी और गले में तस्वीह डली हुई थी। लेकिन उनके बात करने के तरीके और चाल-ढाल पर शक होने के बाद उन्हें रोका गया। गांववालों का संदेह यह भी था कि ये युवक भीख मांगने के अलावा चोरी जैसी गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस अब इन युवकों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के अन्य सदस्यों का कहीं और भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."