Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

4 प्रेमियों के साथ पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ पूरा खुलासा, जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

106 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

अमेठी। एक तरफ जहां महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर व्रत रखा, तो अमेठी में इस दिन एक महिला ने उसके अवैध संबंधों में रुकवाट बन रहे पति की ही अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

हैरानी की बात ये है कि पत्नी ने खुद ही मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन बाद में मृतक की मां ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने सीडीआर के आधार पर घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि तीन प्रेमी उसी गांव के हैं, जबकि चौथा प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुवावा पूरे शीतला बक्श का है, जहां की रहने वाली रजनीसा ने रविवार की सुबह पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति बद्री प्रसाद लोध शनिवार देर रात करीब दो बजे खेतों की तरफ बने दूसरे घर से अपने घर पहुंचा। यहां उसके गले मे दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद राजनीसा ने गांव की ही एक दुकान से दर्द की दवा लेकर खिला दी, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

कैसे खुला पूरा मामला?

पत्नी ने मांग की कि मौत की जांच की सही जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे पता चल सके कि मौत का कारण क्या है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

मामला तब पलट गया, जब दोपहर में मृतक की मां ने गौरीगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी की सीडीआर निकाली, तो परत दर परत मामला खुलता गया।

पत्नी का कहां-कहां अफेयर?

मृतक बद्री प्रसाद की पत्नी राजनीसा का गांव के ही सुभाष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी बद्री को हो गई थी, जिस कारण वो पत्नी की पिटाई करता था। इसके अलावा राजनीसा का गांव के ही रहने वाले परमानंद और अनिल से भी अवैध संबंध था।

कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव अन्नीबैजल के रहने वाले साहिल से भी उसकी पत्नी के अवैध संबंध हो गए। साहिल रजनीसा के सबसे पुराने प्रेमी सुभाष का रिश्तेदार था और सुभाष के DJ का काम भी वही देखता था।

रविवार देर रात राजनीसा ने सुभाष को फोन करके अपने घर बुलाया और पति बद्री प्रसाद की हत्या की साजिश रची। सुभाष ने फोन करके परमानंद, अनिल और साहिल को मौके पर बुलाया। परमानंद, अनिल और साहिल तीनों सोते समय बद्री प्रसाद का गला दबाने लगे, जबकि राजनीसा और सुभाष बाहर खड़े थे।

गांव वालों के सामने ही बनाई झूठी कहानी

गला दबाते ही बद्री प्रसाद चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर कुछ गांव वाले उसके घर की तरफ आने दौड़े, जिसे देखकर राजनीसा और सुभाष भी अंदर गए और सभी ने मिलकर बद्री प्रसाद की हत्या कर दी।

बाद उन्होंने ग्रामीणों को बता दिया कि उसकी तबियत खराब है, जिसके बाद सभी ग्रामीण आने अपने घरों को वापस चले गए। आज गौरीगंज पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी और उसके चारों प्रेमियों को जेल भेज दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़