Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का समाजवादी पार्टी पर हमला : बहराइच की घटना को लेकर सरकार ने अपनाई सख्त नीति

29 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक देवरिया में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बहराइच की हालिया घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्षी दल, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी, पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के डीएनए में अराजकता और दंगा-फसाद होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में ऐसी घटनाओं के लिए विपक्षी दल जिम्मेदार हैं।

बहराइच की घटना पर सरकार का रुख

बहराइच की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है।

अधिवक्ता भवन का लोकार्पण

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने देवरिया के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजेंद्र किशोर शाही अधिवक्ता भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को समाज का प्रहरी बताते हुए कहा कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल की रक्षा मरते दम तक करता है और समाज में न्याय व्यवस्था को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, भाटपार रानी के विधायक सभा कुंवर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़