संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री लवकुश अग्रहरि को अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन की टीम द्वारा सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। श्री अग्रहरि अपने समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं और सनातन धर्म की रक्षा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहते हैं।
इस अवसर पर श्री लवकुश अग्रहरि ने कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन के प्रति अपना पूर्ण विश्वास बनाए रखूंगा और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि संगठन हमेशा से अग्रहरि और वैश्य समाज के दबे-कुचले, पिछड़े वर्गों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करता आया है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।
श्री लवकुश का मानना है कि समाज सेवा ही परम धर्म है, और संगठन के माध्यम से वे समाज के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।